---विज्ञापन---

Baby John ही नहीं, इसके पहले भी बने हैं ‘थेरी’ के रीमेक, पहली फिल्म भारत नहीं तो कहां हुई थी रिलीज?

Theri Remake Movie: वरुण धवन की फिल्म 'बेबी जॉन' सिनेमाघरों में आ चुकी है। फिल्म को लोगों का मिला-जुला रिस्पॉन्स मिला है। 'बेबी जॉन' से पहले भी इस फिल्म के रीमेक बन चुके हैं। आइए जानते हैं इनके बारे में...

Edited By : Nancy Tomar | Updated: Dec 26, 2024 16:38
Share :
Baby John, Theri
Baby John, Theri

Theri Remake Movie: बीते दिन यानी 25 दिसंबर को वरुण धवन की फिल्म ‘बेबी जॉन’ सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। जबसे फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ था, तबसे ही फिल्म को लेकर बज बना हुआ था और लोग इसके रिलीज होने का वेट कर रहे थे। ये तो सभी जानते हैं कि फिल्म ‘बेबी जॉन’ साउथ फिल्म ‘थेरी’ का रीमेक है। हालांकि ‘बेबी जॉन’ पहली फिल्म नहीं है, जो ‘थेरी’ का रीमेक है। जी हां, इसके पहले भी ‘थेरी’ के रीमेक बन चुके हैं। आइए जानते हैं कि कि कब-कब ऐसा हुआ?

कब-कब बने ‘थेरी’ के रीमेक?

2016 में रिलीज हुई ‘थेरी’

फिल्म ‘थेरी’ साल 2016 में 14 अप्रैल को रिलीज हुई थी और ये एक तमिल फिल्म थी, जिसे लोगों ने खूब प्यार दिया था। फिल्म ने रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर बवाल काटा और खूब नोट छापे थे। फिल्म ने पहले दिन 13.1 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। वहीं, अगर इस फिल्म के टोटल कलेक्शन की बात करें तो इसने दुनियाभर में 153 करोड़ का कारोबार किया था।

---विज्ञापन---

2019 में बना पहला रीमेक

साल 2019 में ‘थेरी’ का पहला रीमेक बना था, जिसे ‘गोरी’ के नाम से रिलीज किया गया था। बता दें कि इस फिल्म को सिंहली भाषा में बनाया गया था और इसे श्रीलंका में रिलीज किया गया था। हालांकि, फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई थी और फ्लॉप हुई थी।

2019 में ही आया दूसरा रीमेक

इस फिल्म के दूसरे रीमेक की बात करें तो वो भी साल 2019 में ही आया था। फिल्म के दूसरे रीमेक को असमी भाषा में बनाया गया और इसका नाम ‘रत्नाकर’ था। हालांकि ये फिल्म हिट रही थी और ये ‘श्री रघुपति’ के बाद असम की सबसे कमाऊ फिल्म थी, जिसे लोगों ने खूब प्यार दिया था।

---विज्ञापन---

2024 में बना तीसरा रीमेक

फिल्म ‘थेरी’ का तीसरा रीमेक इस साल यानी 2024 में बना है। इस बार इसे हिंदी में बनाया गया, जिसे ‘बेबी जॉन’ के नाम से रिलीज किया गया। फिल्म ने पहले दिन ठीक-ठाक कमाई की है। हालांकि देखने वाली बात ये होगी कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर क्या कमाल करेगी।

‘थेरी’ का चौथा रीमेक

वहीं, अगर ‘थेरी’ के चौथे रीमेक की बात करें तो इसकी चौथी रीमेक तेलुगु में बनाई जा रही है, जिसका नाम ‘उस्ताद भगत सिंह’ है। इस फिल्म में पवन कल्याण लीड रोल में नजर आने वाले हैं। हालांकि फिल्म अभी प्रोडेक्शन स्टेज पर है और इसे अगले साल रिलीज किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें- Baby John को रिलीज होते ही तगड़ा झटका! Salman Khan का कैमियो सीन लीक

HISTORY

Edited By

Nancy Tomar

First published on: Dec 26, 2024 04:38 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें