---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

The Walking Dead फेम एक्ट्रेस का ब्रेन कैंसर से निधन, एक साल तक बीमारी में जारी था काम

Kelley Mack Death: नेटफ्लिक्स की द वॉकिंग डेड फेम एक्ट्रेस का ब्रेन कैंसर से निधन हो गया है। एक्ट्रेस सिर्फ 33 साल की थीं। वहीं वो एक साल से इस बीमारी से जूझ रही थीं। एक्ट्रेस के परिवार ने उनके निधन की जानकारी शेयर की है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Himani sharma Updated: Aug 6, 2025 09:27
Photo Credit- Instagram

Kelley Mack Death: हॉलीवुड इंडस्ट्री से दुखद खबर सामने आ रही है। नेटफ्लिक्स की फेमस सीरीज ‘द वॉकिंग डेड’ फेम एक्ट्रेस केली मैक अब इस दुनिया में नहीं हैं। एक्ट्रेस का 33 साल की उम्र में निधन हो गया है। केली छोटी उम्र में ब्रेन कैंसर से जूझ रही थीं। जिसके बाद वो जिंदगी की जंग हार गईं। एक्ट्रेस अपनी शानदार एक्टिंग के लिए जानी जाती थीं। वहीं उन्होंने ‘द वॉकिंग डेड’ वेब सीरीज में एडी का किरदार निभाकर ऑडियंस का दिल जीता था। इस खबर से उनके फैंस का भी दिल टूट गया है और इंडस्ट्री में भी शोक की लहर दौड़ गई है।

यह भी पढ़ें: प्लास्टिक सर्जरी बनी हॉलीवुड एक्ट्रेस की जान की दुश्मन, Beauty Queen के निधन से फैंस को लगा गहरा सदमा

---विज्ञापन---

परिवार ने दी जानकारी

केली मैक के परिवार ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर उनके निधन की जानकारी फैंस को दी है। उन्होंने लिखा, ‘बेहद दुख के साथ हमें ये कहना पड़ रहा है कि हमारी प्यारी केली अब इस दुनिया में नहीं रही हैं। एक चमकता सितारा दुनिया के उस पार चला गया है, जहां अंत में हम सभी को जाना है।’ परिवार के इस पोस्ट पर केली के फैंस और फ्रेंड्स उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं।

एक साल से कैंसर की चपेट में थीं एक्ट्रेस

एक्ट्रेस ब्रेन कैंसर से जूझ रही थीं। वहीं उनका इलाज भी काफी लंबे समय से चल रहा था। इसक बाद भी एक्ट्रेस अपनी बीमारी को परे रखकर अपने काम में बिजी थीं। एक साल तक उन्होंने अपनी बीमारी के साथ काम किया है। एक्ट्रेस ने सितंबर 2024 में अपने फैंस को इस बात की जानकारी दी थी कि वो ब्रेन केंसर से जूझ रही हैं।

---विज्ञापन---

कौन थीं केली?

केली को ‘द वॉकिंग डेड’ के सीजन 9 में उनकी शानदार भूमिका के लिए जिंदगी भर याद किया जाएगा। केली का जन्म 10 जुलाई 1992 को सिनसिनाटी में हुआ था। उन्होंने बेहद कम उम्र में ही कैमरे की दुनिया में कदम रखा था। केली ने अपने बचपन में ही विज्ञापनों में एक्टिंग शुरू कर दी थी। इसके बाद उन्होंने न्यूयॉर्क के टिश स्कूल ऑफ आर्ट्स में एडमिशन ले एक्टिंग का कोर्स किया।

इन प्रोजेक्ट्स में किया काम

बता दें केली को इंडी ड्रामा द एलीफेंट गार्डन में एक्टिंग के लिए अवॉर्ड मिला था। केली ‘द वॉकिंग डेड’ के अलावा ‘9-1-1’, ‘शिकागो’ और ‘स्कूल्ड – द मॉडर्न फैमिली स्पिन ऑफ’ जैसी सीरीज में भी अपना नाम बना चुकी हैं। वहीं केली ने ऑस्कर विजेता मूवी ‘स्पाइडर-मैन: इनटू द स्पाइडर-वर्स’ में ग्वेन स्टेसी के लिए अपनी आवाज दी थी, जिसे उनके फैंस ने काफी पसंद भी किया था।

यह भी पढ़ें: Baywatch एक्ट्रेस की रहस्यमयी हालातों में मौत, खुद की जान लेने का शक

First published on: Aug 06, 2025 08:39 AM

संबंधित खबरें