---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

The Traitors में इनोसेंस के साथ फिर ‘खेला’, 4 कंटेस्टेंट्स का खत्म हुआ सफर

The Traitors Elimination: प्राइम वीडियो के रियलिटी शो द ट्रेटर्स में चार और एलिमिनेशन हो गए हैं। दिलचस्प बात ये है कि इस बार भी शक ऑफ सर्कल में इनोसेंस की बलि चढ़ गई है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Jyoti Singh Updated: Jun 20, 2025 08:34
The Traitors Elimination
द ट्रेटर्स से 4 कंटेस्टेंट्स एलिमिनेट हो गए हैं। Photo Credit- X

The Traitors Elimination: फिल्ममेकर करण जौहर का रियलिटी शो द ट्रेटर्स दर्शकों की अटेंशन ग्रैब करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा है। बिग बॉस के बाद इस शो को काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है। बीते दिन गुरुवार को शो के तीन अन्य एपिसोड स्ट्रीम कर दिए गए हैं। इसी के साथ 4 कंटेस्टेंट्स का खेल शो से खत्म हो गया है। दिलचस्प बात ये है कि पिछली बार की तरह इस बार भी साथी प्लेयर्स ने शक ऑफ सर्कल में अपने ही साथी प्लेयर्स के साथ खेला कर दिया और उनकी बलि चढ़ा दी है।

ये चार कंटेस्टेंट्स हुए एलिमिनेट

सबसे पहले आपको बता दें कि द ट्रेटर्स के चौथे, पांचवें और छठे एपिसोड में चार और कंटेस्टेंट्स का सफर हमेशा के लिए इस शो से खत्म हो गया है। सबसे पहले कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा एलिमिनेट हुए। उनके बाद महीप कपूर को शो से बाहर कर दिया गया। तीसरे नंबर पर आशीष विद्यार्थी और चौथे नंबर पर रैपर रफ्तार को शो से एलिमिनेट कर दिया गया है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: The Traitors के 5 अनदेखे चेहरे, जो अपनी गेम से सेलेब्स को दे रहे कड़ी टक्कर

ट्रेटर्स ने चली अपनी ही चाल

द ट्रेटर्स के लेटेस्ट एपिसोड में दिखाया गया कि ट्रेटर एलनाज नौरोजी और पूरव झा ने बड़ी ही चालाकी से गेम खेलते हुए कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा का मर्डर कर दिया। इसके बाद मुकेश शो से बाहर हो गए। जब दूसरी बार उन्हें मर्डर करने का मौका दिया गया तो दोनों ने मर्डर करने के बजाए निकिता लूथर को ट्रेटर बनने का ऑफर दिया। हालांकि निकिता ने ट्रेटर का ऑफर रिजेक्ट कर दिया।

---विज्ञापन---

साथ प्लेयर्स के साथ फिर खेला

उधर, शक ऑफ सर्कल में एक बार फिर से साथ प्लेयर्स ने इनोसेंस में से तीन लोगों को एलिमिनेट कर दिया। शक ऑफ सर्कल के पहले राउंड में सभी कंटेस्टेंट्स ने मिलकर पहले महीप कपूर को बाहर का रास्ता दिखा दिया। दूसरी बार उन्होंने आशीष विद्यार्थी का नाम लिया। दोनों बार उनका शक गलत साबित हुआ। हद तो तब हो गई जब तीसरी बार भी उन्होंने मिलकर गलत फैसला लिया और रैपर रफ्तार को बाहर का रास्ता दिखा दिया।

First published on: Jun 20, 2025 08:34 AM

संबंधित खबरें