---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

The Traitors के फिनाले से पहले स्ट्रांग प्लेयर हुआ एलिमिनेट, नाम सुनकर लगेगा झटका!

The Traitors: द ट्रेटर्स के फिनाले एपिसोड में सिर्फ एक दिन बाकी रह गया है। इससे पहले शो को लेकर नया एपिसोड आया है, जिसमें बताया गया है कि फिनाले से पहले स्ट्रांग प्लेयर का एलिमिनेशन हो गया है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Jyoti Singh Updated: Jul 2, 2025 08:44
The Traitors Finale
द ट्रेटर्स के फिनाले से पहले स्ट्राॅन्ग प्लेयर आउट। Photo Credit- Instagram

The Traitors: करण जौहर का रियलिटी शो द ट्रेटर्स अपने लास्ट एपिसोड की तरफ बढ़ चुका है। शो के फिनाले में सिर्फ एक दिन बाकी रह गया है। गुरुवार को रात 8 बजे प्राइम वीडियो पर द ट्रेटर्स का फिनाले एपिसोड जारी किया जाएगा। फैंस अपने-अपने फेवरेट प्लेयर को विनर बनते हुए देखना चाहते हैं लेकिन जीत किसकी होगी ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा। इस बीच जो लेटेस्ट अपडेट आया है, उसमें बताया गया है कि फिनाले से पहले एक स्ट्रांग प्लेयर का खेल खत्म हो गया है। इस प्लेयर का नाम सुनने के बाद आपको भी झटका लगेगा क्योंकि एक ट्रेटर का खेल खत्म करने वाला ये प्लेयर ही था।

फिनाले से पहले किसका कटा पत्ता?

इंडिया फोरम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, द ट्रेटर्स के फिनाले से पहले जिस प्लेयर का शो से एग्जिट हुआ है, वह कोई और नहीं बल्कि अपूर्वा मुखीजा हैं। सूत्रों का कहना है कि आने वाले फिनाले एपिसोड में द रिबेल किड का एलिमिनेशन हो सकता है। हालांकि ये अभी तक कंफर्म नहीं हो पाया है कि अपूर्वा का मर्डर होगा या फिर शक ऑफ सर्कल में उनका खेल खत्म होगा।

---विज्ञापन---

अपूर्वा पर अन्य प्लेयर्स को शक

द ट्रेटर्स के पिछले एपिसोड में देखा गया था कि शक ऑफ सर्कल में अपूर्वा मुखीजा और हर्ष गुजराल पर अन्य प्लेयर्स को सबसे ज्यादा शक है। उन्हें लगता है कि इन दोनों में से कोई एक ट्रेटर है। एलिमिनेशन के लिए अपूर्वा को चार वोट मिले हैं, जबकि हर्ष को तीन वोट मिले हैं। उर्फी का वाट आना बाकी है। अगले एपिसोड में क्लीयर हो जाएगा कि उर्फी किसे वोट देती हैं। अगर वह हर्ष का नाम लेती हैं तो वोटिंग टाइ हो जाएगा लेकिन अगर उन्होंने अपूर्वा का नाम लिया तो रिबेल किड एलिमिनेट हो जाएंगी।

यह भी पढ़ें: The Traitors: फिनाले से पहले विनर का नाम लीक, इनोसेंट या ट्रेटर किसके हाथ लगी ट्रॉफी?

फिनाले एपिसोड में 7 प्लेयर्स  

बता दें कि द ट्रेटर्स का फिनाले एपिसोड गुरुवार को प्राइम वीडियो पर टेलीकास्ट किया जाएगा। इस वक्त शो में सात प्लेयर्स बचे हैं, जो अपूर्वा मुखीजा, सुधांशु पांडे, निकिता लूथर, ट्रेटर हर्ष गुजराल, उर्फी जावेद, ट्रेटर पूरव झा और जैस्मिन भसीन हैं। अब देखना दिलचस्प होगा कि इनमें से कौन द ट्रेटर की ट्रॉफी अपने नाम करता है?

First published on: Jul 02, 2025 08:44 AM

संबंधित खबरें