---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

आलोचनाओं के बावजूद ईशान खट्टर और भूमि पेडनेकर की ‘द रॉयल्स’ ने मारी बाजी, नेटफ्लिक्स पर टॉप 10 नॉन-इंग्लिश शोज में शामिल

'द रॉयल्स' में ईशान खट्टर, भूमि पेडनेकर, जीनत अमान और साक्षी तंवर जैसे कई एक्टर्स हैं। यह सीरीज मोरपुर के एक शाही परिवार की कहानी है, जो पैसों की तंगी का सामना कर रहा है।

Author Edited By : News24 हिंदी Updated: May 15, 2025 19:07

ईशान खट्टर और भूमि पेडनेकर की वेब सीरीज ‘द रॉयल्स’ को सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया जा रहा है। लोग कह रहे हैं कि शो में लीड एक्टर्स के बीच केमिस्ट्री नहीं है और कहानी भी खास दमदार नहीं है। इसके बावजूद, नेटफ्लिक्स पर इस शो को काफी लोग देख रहे हैं।

व्यूअरशिप के मामले में आगे निकली ‘द रॉयल्स’

स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म द्वारा पोस्ट किए गए नए डेटा के अनुसार,‘द रॉयल्स’ ने टॉप 10 नॉन-इंग्लिश शो में तीसरा नंबर हासिल किया है। इसने कोरिया की फेमस सीरीज ‘Weak Hero’ और इजरायल की ‘Bad Boy’ को पीछे छोड़ दिया है। इससे आगे सिर्फ ‘Asterix & Obelix: The Big Fight’ और ‘Eternaut’ हैं।

---विज्ञापन---

यह शो भारत, बांग्लादेश, मालदीव, ओमान, पाकिस्तान, यूएई और मॉरीशस जैसे सात देशों में नेटफ्लिक्स पर नंबर 1 बना है। इसके अलावा यह दुनिया के 43 और देशों की टॉप 10 लिस्ट में भी शामिल है, जैसे कि लेबनान, श्रीलंका, अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील और कोलंबिया। इसने अपनी रिलीज के पहले हफ्ते में 30 लाख व्यूज और कुल 1.7 करोड़ घंटे का वॉच टाइम हासिल किया। हर दर्शक ने औसतन करीब 6 घंटे तक शो देखा।

हालांकि बहुत से लोग इसे देख रहे हैं, लेकिन कई दर्शकों को शो की कहानी पसंद नहीं आई। सोशल मीडिया पर लोग कह रहे हैं कि लीड एक्टर्स के बीच तालमेल नहीं दिखता और शो की कहानी कमजोर और बोरिंग लगती है।

---विज्ञापन---

क्या है ‘द रॉयल्स’ की कहानी

ये एक रॉयल फैमिली की कहानी है जो कभी बहुत अमीर हुआ करती थी, लेकिन अब कर्ज में डूबी हुई है। इसमें ईशान खट्टर, भूमि पेडनेकर, जीनत अमान, नोरा फतेही और साक्षी तंवर जैसे एक्टर्स हैं।

कहानी मोरपुर नाम के एक काल्पनिक शहर की है, जहां अविराज और सोफिया मिलकर एक पुरानी हवेली को एक शानदार बेड एंड ब्रेकफास्ट होटल में बदलने की कोशिश करते हैं। शुरू में दोनों के बीच काफी बहसें होती हैं, लेकिन धीरे-धीरे उनके बीच प्यार हो जाता है।

इस शो को प्रियांका घोष और नुपुर अस्थाना ने डायरेक्ट किया है। इसे नेहा वीणा शर्मा ने लिखा है और प्रितीश नंदी कम्युनिकेशंस ने प्रोड्यूस किया है। शो की क्रिएटर्स रंगीता प्रितीश नंदी और ईशिता प्रितीश नंदी हैं। ‘द रॉयल्स’ 9 मई को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुआ था।

ये भी पढ़ें- विजय देवरकोंडा किसे करना चाहते हैं किडनैप? ‘किंगडम’ में साथ काम करने का मिला मौका

 

 

 

First published on: May 15, 2025 07:04 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें