TrendingBMCiranTrump

---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

‘मजाक बनाया जाता है तो दुख…’, फ्लॉप होने पर The Raja Saab के डायरेक्टर ने लगाया दर्शकों पर इल्जाम, जानें क्या बोले मारुति?

Director Maruti Controversy: 9 जनवरी को रिलीज हुई The Raja Saab बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा धमाल नहीं मचा पाई. डायरेक्टर से फ्लॉप हुई पिक्चर पर सवाल पूछने पर मारूति ने दर्शकों पर ही दोष मढ़ दिया. बातचीत के दौरान जनता को कोसकर अपनी भड़ास निकाली.

Author Edited By : Archi Tiwari
Updated: Jan 15, 2026 13:24
The Raja Saab director maruti
द राजा साब फ्लॉप, डायरेक्टर मारुति का बयान,

The Raja Saab Flop Reasons: हाल ही में The Raja Saab रिलीज हुई. ओपनिंग के दिन धमाल मचाने के बाद धीरे धीरे फिल्म धीमे पड़ने लगी. 200 करोड़ भी ना कमाने वाली फिल्म की काफी आलोचना की गई. किसी ने कहानी को खराब बताया, तो किसी ने नॉर्मल सीन में भी बॉडी डबल के बार-बार इस्तेमाल करने की आलोचना की. कुल मिलाकर यह फिल्म दर्शकों की उम्मीद पर खरी नहीं उतरी. इस पर डायरेक्टर मारुति से सवाल किया गया, जिस पर वे दर्शकों को ही कोसने लगे. आइए जानते हैं पूरा मामला.

यह भी पढ़ें: ‘लाइकी लाइका’ का धमाकेदार पोस्टर हुआ रिलीज, राशा थडानी के साथ नजर आएंगे ये एक्टर

---विज्ञापन---

प्रेस कॉन्फ्रेंस में डायरेक्टर हुए बेकाबू

हाल ही में The Raja Saab की प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई, जिसमें फिल्म के डॉयरेक्टर मारुति ने एक नोट शेयर किया. उन्होंने लिखा, दर्शक लगभग तीन घंटे तक स्क्रीन पर फिल्म देखते हैं, लेकिन यह लगभग तीन साल की मेहनत, तनाव, सीखने और क्रिएटिविटी का परिणाम है. जब ऐसे काम का इतनी आसानी से मजाक बनाया जाता है, तो दुख होता है, भले ही हम चुप रहना ही क्यों न चुनें.’

डायरेक्टर मारुति क्या बोले?

The Raja Saab की ट्रोलिंग को लेकर फिल्म के डायरेक्टर मारुति ने दर्शकों को आरोपी ठहराया है. अपनी फिल्म के फ्लॉप होने पर मारुति बोलते हैं कि ‘एक समय ऐसा आएगा, जब दूसरों का मजाक उड़ाने वालों के अपने जीवन में कठिनाईयां आएगी और उन्हें उनका सामना करना पड़ेगा. जो मजाक बना रहे हैं, उन्हें कर्मा भुगतान करना होगा. यही जीवन का नियम है.’

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: दीपक तिजोरी के साथ धोखाधड़ी, 2.5 लाख की ठगी का मामला आया सामने, 3 लोगों पर FIR दर्ज

हल्के फुल्के अंदाज में ली गई फिल्म

मारुति का कहना है कि इस फिल्म को लोगों ने हल्के फुल्के अंदाज में देखा है. उन्होंने इसकी गहराई को नहीं समझने की कोशिश की. उन्होंने कहा कि ‘फिल्म रिलीज की टाइमिंग सही नहीं थी. अगर यही फिल्म किसी और टाइम पर रिलीज होती, तो इसके क्लाइमैक्स पर ज्यादा चर्चा होने के आसार थे.’ उन्होंने आगे कहा, ‘समय हमेशा स्पष्टता लाता है, और ईमानदारी से किया गया काम आखिरकार अपनी जगह पा ही लेता है. भले ही इसमें उम्मीद से ज्यादा समय लगे.’

डायरेक्टर की बातों पर भड़के लोग

मारुति की बातों पर जनता भड़क गई. रेडिट पर कई रिएक्शन्स आए. जैसे कि एक लेखक ने लिखा कि ‘मैं कारण नहीं हूं – बाकी सब हैं. आपके पास भारी बजट था और प्रभास भी थे, फिर भी आपने एक घटिया फिल्म बनाई.’ लोग लगातार डायरेक्टर मारुति की इस स्टेटमेंट पर कमेंट कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें: क्यों मचा शिवकार्तिकेयन की फिल्म ‘पराशक्ति’ पर बवाल? बॉक्स ऑफिस पर लगा झटका, 600 शोज हुए रद्द

First published on: Jan 15, 2026 01:24 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.