Bollywood Movies Weird Names: मनोज बाजपेयी और कोंकणा सेन शर्मा की फिल्म द किलर सूप आज (गुरुवार) को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो गई है। यह एक डार्क कॉमेडी, थ्रिलर सीरीज है। साल 2024 में आई यह सीरीज नेटफ्लिक्स की ओरिजनल सीरीज होगी। कुछ समय पहले इस सीरीज का ट्रेलर रिलीज किया गया था, जिसमें एकदम अलग जॉनर के मसाले डाले गए थे। इस सीरीज का नाम है द किलर सूप, जो कि काफी अजीब है। हालांकि यह पहली सीरीज नहीं है, जिसका नाम अजीबोगरीब है। बॉलीवुड में कई ऐसी फिल्में हैं, जिनके नाम अजीब हैं। तो चलिए आपको उनके बारे में बताते हैं।
उधार का सिंदूर
इस फिल्म का नाम है उधार का सिंदूर। इससे फिल्म के बारे में आपको क्या पता चलेगा। 1976 में आई इस फिल्म में जितेंद्र, आशा पारेख और रीना रॉय जैसे सेलेब्स थे। इस कहानी में लड़का, अमीर लड़की से शादी करना चाहता है, जिसका मकसद सिर्फ पैसा होता है। हालांकि इसका फिल्म के नाम से कोई लेना-देना नहीं है।
सोने का दिल, लोहे का हाथ
फिल्म ‘सोने का दिल, लोहे का हाथ’ में राजेंद्र कुमार ने अहम भूमिका निभाई है। यह फिल्म उस शादीशुदा मर्द के इर्द-गिर्द घूमती है जिस पर हत्या का आरोप होता है, जो कि साबित नहीं हो पाता है।
यह भी पढ़ें: पाकिस्तानी एक्ट्रेस का छलका दर्द, कैसे 90 की स्टार एक्ट्रेस के मैगजीन कवर से इनफ्लुएंस हो गईं थी वो?
11 हजार लड़कियां
1962 में रिलीज हुई इस हिंदी रोमांटिक फिल्म में भारत भूषण और माला सिन्हा ने अहम भूमिका निभाई थी। फिल्म की कहानी रोमांटिक है। फिल्म में सामाजिक मापदंड है, कष्टों से गुजरता शख्स है, झूठा हत्या का मामला है, लेकिन कहानी में कहीं 11 हजार लड़कियां नहीं हैं।
तू बाल ब्रह्माचारी मैं हूं कन्या कुंवारी
साल 2003 में रिलीज हुई फिल्म ‘तू बाल ब्रह्मचारी मैं हू कन्या कुंवारी’ में सदाशिव अमरापुरकर, श्वेता मेनन, लक्ष्माकांत बेरडे लीड रोल में नजर आए थे।
बंदूक दहेज के सीने पर
इस फिल्म का नाम भी काफी अजीब है। 1989 में आई इस फिल्म में एक्टर शशि कपूर, गुल्शन ग्रोवर, सदाशिव, अंकिता कंवर और सोनिका गिल मुख्य भूमिका में नजर आए थे। फिल्म को रामगोपाल गुप्ता ने डायरेक्ट किया था।
सस्ती दुल्हन महंगा दूल्हा
इस फिल्म का नाम भी बेहद ही यूनिक है। भप्पी सोनी के निर्देशन में बनी फिल्म ‘सस्ती दुल्हन महंगा दूल्हा’ साल 1986 में रिलीज हुई थी।