The Kerala Story: नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स 2023 का ऐलान 1 अगस्त को हो चुका है। मशहूर अभिनेत्री अदा शर्मा की फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ को भी इस बार ये अवॉर्ड मिला। साल 2023 में रिलीज हुई इस फिल्म को लेकर काफी बवाल मचा था, लेकिन अवॉर्ड मिलने के बाद ये एक बार फिर विवादों में घिर गई है। आइए जानते हैं कि आखिर क्या है पूरा मामला? और ये फिल्म क्यों चर्चा में आ गई है?
‘द केरल स्टोरी’ को मिला नेशनल अवॉर्ड
फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ के रिलीज होने से पहले सड़कों पर काफी दंगे हुए थे। जगह-जगह फिल्म के पोस्टर भी जलाए गए। यहां तक कि सेंसर बोर्ड ने फिल्म से कई सीन्स हटाने का भी आदेश दिया। इन सबके बावजूद ‘द केरल स्टोरी’ जब रिलीज हुई तो बॉक्स ऑफिस पर इसने जबरदस्त कमाई की। वहीं, फैंस ने फिल्म की कहानी को भी काफी पसंद किया था। हाल ही में फिल्म को नेशनल अवॉर्ड मिला है, जिसके बाद मेकर्स में खुशी की लहर है, लेकिन लगता है कि केरल के मुख्यमंत्री इससे खुश नहीं हैं।
केरल के मुख्यमंत्री ने जताई नाराजगी
दरअसल, केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने ‘द केरल स्टोरी’ को मिले अवॉर्ड पर अपनी नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने भारतीय सिनेमा पर विश्वासघात करने का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि इसके खिलाफ केरल के सभी नेताओं को आवाज उठानी चाहिए। उनके इस बयान के बाद एक बार फिर विवाद खड़ा हो गया है।
‘द केरल स्टोरी’ की कहानी
साल 2023 में रिलीज हुई फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ की कहानी महिलाओं के धर्मांतरण पर आधारित है, जो कि हिंदू से मुस्लिम में कंवर्ट होने के लिए आईएसआईएस ज्वाइन करती हैं। जिसके कारण मुस्लिम समुदाय के लोगों को सबसे ज्यादा निशाना बनाया गया। हालांकि, कुछ लोगों ने इस फिल्म को मिसलिडिंग बताया था और इसे कई राज्यों में बैन किया। वहीं, फिल्म के डायरेक्टर सुदीप्तो सेन ने फिल्म में ये दावा किया था कि ऐसा 32000 महिलाओं के साथ हो चुका है। हालांकि, इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई।
बॉक्स ऑफिस पर की धुआंधार कमाई
फिल्म को लेकर हुए इतने विवादों के बावजुद इसने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की। रिपोर्ट्स के अनुसार, ‘द केरल स्टोरी’ ने भारत में 241.74 करोड़ का कलेक्शन किया था। वहीं, ओटीटी पर भी इसे काफी अच्छे रिस्पॉन्स मिला।
यह भी पढ़ें- Mahesh Babu के फैंस के लिए बुरी खबर, एक्टर के बर्थडे से पहले मायूस हुए चेहरे