‘द केरल स्टोरी’ आज से ठीक 2 साल पहले सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इस फिल्म ने जितना लोगों का ध्यान खींचा, उतना ही इसकी कहानी ने विवादों को जन्म दिया था। फिल्म की कहानी से काफी बवाल हुआ था और लोगों ने इसका विरोध भी किया था। इतना ही नहीं फिल्म से जुड़े सभी लोगों को जान से मारने की धमकियां तक दी जा रही थीं। इसके बावजूद फिल्म के डायरेक्टर विपुल अमृतलाल शाह ने पुलिस सुरक्षा लेने से इंकार कर दिया था।
‘द केरल स्टोरी’ के डायरेक्टर ने किया खुलासा
अब 2 साल बाद ‘द केरल स्टोरी’ के डायरेक्टर विपुल अमृतलाल शाह ने पुलिस सुरक्षा न लेने के फैसले पर बड़ा खुलासा किया है। डायरेक्टर ने रिवील किया है कि उन्होंने उस समय पुलिस सुरक्षा क्यों नहीं ली थी? ‘लव जिहाद’ जैसे संवेदनशील मुद्दे पर बनी इस फिल्म ने हिंदुत्व के नजरिए से विवादित सच्चाई दिखाई है। इस फिल्म की शुरुआत तो धीमी हुई थी, लेकिन बाद में फिल्म ने रफ्तार पकड़ ली।
पुलिस प्रोटेक्शन न लेने का क्यों किया था फैसला?
आपको बता दें, ‘द केरल स्टोरी’ को मिक्सड रिएक्शन मिले थे। फिल्म को तारीफ के साथ-साथ विरोध का भी सामना करना पड़ा था। राजनीतिक पार्टियों ने भी फिल्म पर सवाल उठाए थे और इसके खिलाफ विरोध प्रदर्शन भी हुए थे। फिर भी विपुल अमृतलाल शाह बेखौफ रहे और पुलिस सुरक्षा नहीं ली। अब इसे लेकर विपुल ने कहा कि उन्हें तब थोड़ा डर जरूर था, लेकिन उन्होंने पहले ही फैसला कर लिया था कि वो पुलिस प्रोटेक्शन नहीं लेंगे क्योंकि उन्हें लगता था कि अगर उनकी कोई तस्वीर पुलिस सुरक्षा के साथ आई, तो उसका गलत मैसेज जाएगा।
यह भी पढ़ें: कब आएगा Hera Pheri 3 का टीजर? Suniel Shetty ने बताया IPL से खास कनेक्शन
देश की छवि के लिए डरे हुए थे डायरेक्टर
डायरेक्टर ने कहा, ‘लोगों को लगता कि अगर हम अपने देश में रहकर, एक सच्ची कहानी नहीं सुना सकते और बेखौफ होकर खुलकर घूम-फिर नहीं सकते, तो फिर हम कैसे कह सकते हैं कि हमारा देश सुपरपावर है? मुझे लगा कि ये बहुत गलत मैसेज होगा।’ आपको बता दें, ये ‘द केरल स्टोरी’ दुनियाभर में करीब 303.97 करोड़ की कमाई कर साल 2023 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली नौंवी हिंदी फिल्म बनी थी।