Vivek Agnihotri on Bollywood Stars: ‘द कश्मीर फाइल्स’ (The Kashmir Files) जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) अक्सर अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। वो हमेशा से ही बॉलीवुड और स्टार्स को लेकर अपनी बात रखते रहते हैं। अपनी अपकमिंग फिल्म ‘द वैक्सीन वॉर’ (The Vaccine War) को लेकर सुर्खियों में बने विवेक अग्निहोत्री ने एक बार फिर बॉलीवुड स्टार्स और उनकी फिल्मों को लेकर विवादित बयान दिया है, जिसको लेकर उनको आलोचनाओं का भी सामना करना पड़ रहा है। बॉलीवुड स्टार्स पर कमेंट करते हुए विवेक ने कहा कि ‘बॉलीवुड फिल्में एक्टर्स की वजब से ही ‘बेवकूफी भरी’ लगती हैं’।
साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि वो कौनसी बातें हैं जो करियर पर नकारात्मक प्रभाव डालती हैं। अपनी बात को बेबाकी से रखते हुए ‘द वैक्सीन वॉर’ के निर्देशक ने कहा कि ‘मुझे किसी बात का अहंकार नहीं है। मैं सच बोलता हूं। मुझे अब ऐसा लगने लगा है कि जिन एक्टर्स के साथ मैं काम करता हूं वो पढ़े-लिखे नहीं हैं’।
View this post on Instagram---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें: Jawan का ट्रेलर रिलीज होने में हुई देर तो ठनक गया फैंस का माथा, सोशल मीडिया पर काटा बवाल; देखें Memes
स्टार्स निर्देशक-लेखक को मुर्ख बनाते हैं – Vivek Agnihotri
साथ ही उन्होंने कहा कि ‘जिन स्टार्स के साथ मैं काम करता हूं उन्हें दुनिया के बारे में कोई जानकारी नहीं है। इस ममाले में उनसे कई ज्यादा बुद्धिमान हूं’। साथ ही निर्देशक ने आगे कहा कि ‘मेरा दुनिया को देखने का तरीका उनसे काफी बेहतर है। वे इतने मूर्ख हैं कि वे आपको अपने साथ नीचे खींच लेते हैं’। उन्होंने आगे कहा कि ‘इंडियन फिल्म इडंस्ट्री इतना मूर्ख क्यों है? बॉलीवुड फिल्में अपने सितारों की वजह से गूंगी हैं। स्टार्स इतने मूर्ख हैं कि वे हर निर्देशक और लेखक को मूर्ख बना देते हैं’।
THANK YOU Atlanta for such pure love and blessings to #TheVaccineWar #ATrueStory. Your love is a tribute to our great scientists. The world is saying today that INDIA CAN DO IT. pic.twitter.com/d0KNC0seQz
— Vivek Ranjan Agnihotri (@vivekagnihotri) August 29, 2023
The Vaccine War का न्यूयॉर्क प्रीमियर
हाल में डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री की अपकमिंग फिल्म ‘द वैक्सीन वॉर’ का न्यूयॉर्क में प्रीमियर हुआ। इस दौरान आर. माधवन (R. Madhavan) वहां मौजूद थे, जिन्होंने हाल में फिल्म को लेकर अपना रिव्यू साझा किया। उनको फिल्म काफी पसंद आई। बता दें कि ये 28 सितंबर में रिलीज होने वाली है। बता दें कि ये फिल्म की कहानी भारतीय वैज्ञानिकों बनाए कोविड-19 टीके को सफलतापूर्वक लॉन्च पर आधारित है।