---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Sunny Deol का लकी चार्म कौन? एक्टर ने Kapil के शो पर कही दिल की बात, Bobby Deol के नहीं रुके आंसू

Sunny Deol-Bobby Deol In The Great Indian Kapil Show: नेटफ्लिक्स के 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' में इस बार मेहमान बनकर सनी देओल और बॉबी देओल पहुंचे। दोनों ने होस्ट कपिल शर्मा के साथ खूब सारी मस्ती की और कई सारे राज भी खोले हैं। इस दौरान बातचीत करते हुए देओल ब्रदर्स इमोशनल भी होते दिखाई दिए।

Author Edited By : Jyoti Singh Updated: May 5, 2024 06:51
Sunny Deol and Bobby Deol In The Great Indian Kapil Show.

Sunny Deol-Bobby Deol: सनी देओल की फिल्म ‘गदर 2’ सुपरहिट रही। बॉबी देओल की ‘एनिमल’ सुपरहिट हिट रही। धर्मेंद्र की फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ भी हिट रही। क्या आपको पता है कि इस सक्सेज का श्रेय सनी देओल अपनी बहू दृशा आचार्य को देते हैं? इस बात का खुलासा खुद एक्टर ने कपिल शर्मा के नए शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो‘ किया है।

बता दें कि सनी देओल और बॉबी देओल कपिल शर्मा के शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ में मेहमान बनकर पहुंचे। शो के दौरान देओल ब्रदर्स के साथ कपिल शर्मा ने खूब सारी मस्ती की। साथ ही कई दिलचस्प किस्से भी शेयर किए। हालांकि शो के दौरान बातचीत में दोनों भाई इमोशनल भी होते दिखाई दिए। आइए जानते हैं क्यों?

---विज्ञापन---

दृशा आचार्य को लकी चार्म मानते हैं सनी

सनी देओल ने आगे कहा, ‘1960 से मेरे पापा धर्मेंद्र इंडस्ट्री में हैं। मैं और बॉबी भी लाइमलाइट में हैं। इस दौरान कई सारी चीजें जिंदगी में आई और गईं लेकिन कुछ चीजें अच्छी हो नहीं रही थीं। हालांकि इस बार जिस तरह से जो हुआ। हमें लोगों का प्यार मिल रहा है। हमारे घर बेटी आई, उसके बाद गदर 2 आई और उसके पहले पापा की फिल्म आई। बॉबी ​की फिल्म आई और सभी सुपरहिट। मुझे लगा कि हमारे घर रब आ गया है।’

बता दें कि सनी देओल के बेटे करण देओल की शादी दृशा आचार्य से हुई है। दोनों की शादी पिछले साल 18 जून, 2023 को हुई थी।

बॉबी देओल के नहीं रुके आंसू

उधर, सनी देओल की इन बातों को सुनने के बाद बॉबी देओल काफी इमोशनल हो गए। सनी देओल यहीं नहीं रुके। उन्होंने आगे कहा, ‘जब एनिमल आई फिर सब कुछ बदल गया। लोगों का अब हमें काफी प्यार मिल रहा है।’ गौरतलब है कि सनी देओल की फिल्म ‘गदर 2’ काफी पिछले साल रिलीज हुई थी जो काफी सुपरहिट हुई थी। वहीं ‘एनिमल’ पिछले साल की ब्लॉकबस्टर रही। फिल्म में बॉबी देओल के रोल की काफी तारीफ हो रही है।

First published on: May 04, 2024 09:10 PM

संबंधित खबरें