The Great Indian Kapil Show: कपिल शर्मा के कॉमेडी शो ‘द ग्रेट इंडिया कपिल शो’ में इस बार एक्टर अजय देवगन, रवि किशन और मृणाल ठाकुर गेस्ट बनकर आने वाले हैं। अब इस शो का नया प्रोमो नेटफ्लिक्स ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से जारी कर दिया है। ये प्रोमो क्लिप बेहद मजेदार है, क्योंकि इसमें कपिल शर्मा ने बॉलीवुड के सिंघम से एक जबरदस्त सवाल जो कर डाला है। अजय देवगन को लेकर अक्सर फैंस के मन में एक ही सवाल उठता है, जो अब कपिल ने इस शो में पूछा है।
कॉमेडी फिल्में कर कॉमेडी शोज में क्यों रहते हैं सीरियस?
जब कपिल के शो में अजय देवगन गेस्ट बनकर पहुंचे, तो किसी गंगाराम नाम के फैन का सवाल उनके सामने पेश किया गया। गंगाराम ने यहां अजय देवगन से पूछा कि उनकी गोलमाल सीरीज बड़ी कॉमेडी फिल्म है, बड़ी हिट है। धमाल सीरीज बड़ी हिट है। वो अपनी फिल्मों में तो कॉमेडी करते हैं, लेकिन जो शोज कॉमेडी के लिए बने हैं, वहां जाकर सीरियस क्यों हो जाते हैं? अक्सर लोगों के मन में ये बात जरूर आती होगी कि अजय देवगन को लेकर यही सुनने को मिलता है कि वो सभी स्टार्स के साथ सबसे ज्यादा मस्ती और प्रैंक करते हैं, लेकिन शोज और इंटरव्यूज में वो बेहद सीरियस दिखे हैं।
अजय देवगन की सीरियस रहने की वजह आई सामने
अब इसका कारण अजय देवगन ने खुद रिवील कर दिया है। अजय देवगन ने इस शो पर गंगाराम के सवाल का जवाब देते हुए कहा, ‘जब वो ये फिल्में करते हैं तो चेक उनके नाम पर बनते हैं, लेकिन जब वो कपिल के शो पर आते हैं, तो चेक कपिल के नाम पर बनते हैं।’ यानी अजय देवगन सिर्फ वहीं कॉमेडी करते हैं, जहां उन्हें पैसा मिलता है। उनका ये जवाब सुनकर सभी की हंसी छूट गई। इसके अलावा प्रोमो में अजय देवगन इस शो के जज नवजोत सिंह सिद्धू की टांग खींचते हुए भी नजर आए हैं।
यह भी पढ़ें: ‘हमारे लिए दुआ करो’, Air India फ्लाइट की बार-बार गई लाइट; हाल देख डरे म्यूजिक डायरेक्टर Sajid Ali
अजय देवगन ने सभी का उड़ाया मजाक
इतना ही नहीं अजय देवगन ने रवि किशन के साथ भी जमकर मस्ती की है। अजय ने कपिल को फनी अंदाज में कहा, ‘नेता के हाथ में माइक नहीं देना चाहिए, तूने इसके मुंह पर लगा दिया है। इसके अलावा उन्होंने कपिल शर्मा के वेट लॉस पर भी जमकर खिल्ली उड़ाई है। इस प्रोमो में अजय देवगन ने एक-एक करके सभी को धो दिया है। ऐसा लग रहा है ये एपिसोड देखकर फैंस अपना पेट पकड़कर बैठ जाएंगे। हंसी के कारण सभी के पेट में दर्द होना तय है।