The Great Indian Kapil Show: मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा का शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ हमेशा ही फैंस को बेहद पसंद आता है. शो को लेकर हर कोई एक्साइटेड भी रहता है. इस बीच अब कपिल अपने शो के नए सीजन के साथ फिर से लोगों को हंसाने के लिए आने को तैयार है. अब सवाल ये है कि शो के प्रीमियर में गेस्ट कौन होगा? और इसे कब से स्ट्रीम किया जा सकेगा?
कौन होगा प्रीमियर का गेस्ट-कब से होगा स्ट्रीम?
कपिल शर्मा के शो की बात करें ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ का चौथा सीजन 20 दिसंबर से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम किया जा सकेगा. इस सीजन के प्रीमियर की गेस्ट कोई और नहीं बल्कि देसी गर्ल होंगी. जी हां, शो के प्रीमियर एपिसोड में प्रियंका चोपड़ा अपना जलवा दिखाने के लिए तैयार हैं. इसकी जानकारी खुद कपिल शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के जरिए दी है.
देसी गर्ल का वीडियो हुआ था वायरल
गौरतलब है कि प्रियंका चोपड़ा हाल ही में इंडिया आई थीं. इस दौरान पीसी को कपिल शर्मा के साथ देखा गया था. इस दौरान के वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुए थे. इंटरनेट पर वायरल हुए वीडियो को देखने के बाद कुछ यूजर्स ने कयास भी लगाए थे कि एक्ट्रेस शो की शूटिंग के लिए आई थी. शो के प्रीमियर में देसी गर्ल को देखने के लिए हर कोई बेहद एक्साइटेड है.
क्या होगा अलग?
इस बार कपिल शर्मा के शो का ये चौथा सीजन है, तो जाहिर है कि हर कोई इससे कुछ अलग की ही उम्मीद कर रहा है. शो के इस सीजन में हर उम्र की जनरेशन का ख्याल रखा गया है. इसके अलावा जानकारी है कि शो में जेन जी बाबा, ताऊ जी, राजा और मारुति जी जैसे नए किरदार भी लोगों को एंटरटेन करेंगे.
शो के लिए हर कोई एक्साइटेड
इसके अलावा शो में वर्ल्डकप चैंपियंस, ग्लोबल सुपरस्टार्स, जेन जी आइकंस, भोजपुरी स्टार्स के अलावा भी कई खास मेहमान नजर आने वाले हैं. अब हर किसी को बस शो के शुरू होने का इंतजार है. देखने वाली बात होगी कि शो को लोगों का कैसा रिस्पॉन्स मिलता है?
यह भी पढ़ें- Border 2 के टीजर का जल्द खत्म होगा इंतजार, कब और कितने बजे होगा रिलीज?










