---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Huma Qureshi की मां ने कपिल शर्मा को क्यों दी धमकी? एक्ट्रेस के भाई साकिब सलीम भी रह गए दंग!

The Great Indian Kapil Sharma Show: कपिल शर्मा के शो में हुमा कुरैशी और साकिब सलीम की मम्मी ने कपिल को धमकी दे डाली। ऑडियंस इस अंदाज को काफी पसंद कर रही हैं। वहीं शो में साकिब और हुमा के साथ-साथ शिल्पा शेटी और शमिता शेट्टी ने भी शिरकत की।

Author By: News24 हिंदी Updated: Aug 10, 2025 07:54
Photo Credit- Instagram

The Great Indian Kapil Sharma Show: नेटफ्लिक्स का शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा शो’ का लेटेस्ट एपिसोड रिलीज हो चुका है। इस एपिसोड में इस बार रक्षा बंधन के त्योहार को सेलिब्रेट किया गया। इस दौरान शो में हुमा कुरैशी और उनके भाई साकिब सलीम ने शिरकत की। वहीं हुमा और साकिब के अलावा शिल्पा शेट्टी और उनकी बहन शमिता शेट्टी भी नजर आईं। बॉलीवुड के इन भाई-बहनों ने शो में एक-दूसरे के राज खोले, जिसे ऑडियंस ने काफी पसंद भी किया। वहीं इस दौरान सबसे दिलचस्प बात ये हुई कि ऑडियंस में बैठी हुमा और साकिब की मम्मी ने कपिल शर्मा को धमकी दे डाली, जिससे हर कोई दंग रह गया। आइए आपको भी बताते हैं आखिर पूरा मामला क्या है?

यह भी पढ़ें: ‘रक्षाबंधन पर आईं हों, करवा चौथ मना लेतीं’, विदेशी युवतियों के हाथ में राखी देख Kapil Sharma ने कसा तंज

---विज्ञापन---

राखी लेकर आईं हुमा

कपिल के शो में जैसे ही हुमा कुरैशी की एंट्री हुई, तभी से कपिल एक्ट्रेस के लुक पर फिदा हो गए। हुमा ने बताया कि जब भी मैं इस शो में आती हूं तो कपिल की फ्लर्टिंग अपने आप निकल आती है। इसलिए मैं उनके लिए इस रक्षाबंधन के मौके पर राखी लेकर आई हूं। हुमा कपिल के लिए अपने साथ एक बड़ी सी राखी लेकर आई थीं। हालांकि कपिल ने उस राखी को अपनी टीम को दे दिया और साथ ही मजाक में कहा कि इसे दफना दो।

क्या बोलीं हुमा की मम्मी?

वहीं जब ऑडियंस में बैठी हुमा और साकिब की मम्मी से कपिल ने हालचाल पूछे तो उन्होंने कॉमेडियन को धमकी दे दी। एक्ट्रेस की मम्मी ने कहा कि कपिल मेरी बेटी आपके लिए राखी लेकर आई हैं तो आप हुमा से इस शो में मेरे सामने आज राखी बंधवाएंगे अगर आपने ऐसा नहीं किया तो फिर उसका अंजाम ठीक नहीं होगा। इसे सुनकर बॉलीवुड एक्टर और हुमा के भाई साकिब सलीम भी शॉक्ड हो गए। कपिल ने भी हुमा की ओर देखते हुए कहा, ‘आपकी मम्मी गुंडी हैं।’ हालांकि हुमा की मम्मी ने ये कपिल को ये धमकी मजाक में दी थी।

ऑडियंस को पंसद आया अंदाज

हुमा की मम्मी का ये मजाकिया अंदाज देखकर ऑडियंस भी जोर-जोर से हंसने लगीं। वहीं बाद में उन्होंने कहा कि कपिल मैं आपकी बहुत बड़ी फैन हूं और इस शो में मैं आपके लिए ही अपने बच्चों के साथ आई हूं। आप लोगों को हंसाकर बेहद अच्छा काम कर रहे हैं। वहीं कपिल और हुमा की मम्मी की ये मजाक-मस्ती ऑडियंस को काफी पसंद भी आई। सोशल मीडिया पर फैंस इसकी चर्चा भी कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें: क्या Parineeti Chopra शादी के 2 साल बाद सुनाएंगी गुड न्यूज? कपिल के शो में राघव ने दिया हिंट!

First published on: Aug 10, 2025 07:54 AM

संबंधित खबरें