The Girlfriend and Haq Box Office Collection Day 6: रश्मिका मंदाना की ‘द गर्लफ्रेंड’ और यामी गौतम की ‘हक’ सिनेमाघरों में छाई हुई है. बॉक्स ऑफिस पर दोनों फिल्मों की कमाई में वीकेंड के बाद से लगातार गिरावट देखने को मिल रही है. छठे दिन ‘द गर्लफ्रेंड’ ने ‘हक’ को बॉक्स ऑफिस पर पछाड़ दिया. वहीं अपकमिंग वीकेंड पर दोनों की फिल्मों की कमाई में उछाल देखने को मिल सकता है. दोनों फिल्मों की कास्ट की काफी तारीफ की जा रही है. सोशल मीडिया पर दोनों मूवीज की छोटी-छोटी क्लिप्स काफी वायरल हो रही है. चलिए आपको भी बताते हैं 6 दिनों में दोनों फिल्मों ने कितनी कमाई की है?
‘द गर्लफ्रेंड’ का कलेक्शन
Sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार रश्मिका मंदाना की ‘द गर्लफ्रेंड’ ने छठे दिन 1.25 करोड़ की कमाई कर ली है. इसकी तेलुगू ऑक्यूपेंसी 18.85% रही. शोज की बात करें तो सुबह के शो 15.66%, दोपहर के शो 20.23%, शाम के शो 19.77% और रात के शो 19.73% रहे. मूवी ने अब तक भारत में 10.10 करोड़ की कमाई कर ली है. वहीं वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो दुनिया भर में ये आंकड़ा 15.7 करोड़ की कमाई की है.
यह भी पढ़ें: Haq की कमाई में 5वें दिन आया उछाल, The Girlfriend ने अब तक कितने छापे नोट?
‘हक’ ने कितनी की कमाई?
वहीं दूसरी ओर यामी गौतम की ‘हक’ ने 1.15 करोड़ की भी कमाई की है. इसकी हिंदी ऑक्यूपेंसी 8.88% रही. सुबह के शो 5.81%, दोपहर के शो 8.93%, शाम के शो 9.64% और रात के शो 11.14% रहे. मूवी ने भारत में अब तक 12.90 करोड़ की कमाई कर ली है. वर्ल्डवाइड इस फिल्म ने 18 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है. वहीं वीकेंड पर भी इस फिल्म की कमाई में उछाल देखने को मिल सकता है.
यह भी पढ़ें: Haq या The Girlfriend… पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर किसने मारी बाजी? जानें कलेक्शन
दोनों फिल्मों में कौन-कौन?
‘द गर्लफ्रेंड’ की कास्ट की बात करें तो रश्मिका मंदाना के साथ-साथ इस फिल्म में दीक्षित शेट्टी भी लीड रोल में हैं. इन दोनों की एक्टिंग को काफी पसंद किया जा रहा है. वहीं रश्मिका की एक्टिंग को उनके करियर की सबसे बेस्ट एक्टिंग बताया जा रहा है. वहीं दूसरी ओर यामी गौतम की ‘हक’ की भी सोशल मीडिया पर तारीफ हो रही है. इस फिल्म में यामी गौतम के साथ-साथ इमरान हाशमी, वर्तिका सिंह और शीबा चड्ढा मुख्य भूमिका में नजर आए हैं.










