---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

The Family Man 3 X Review: श्रीकांत तिवारी प्राइम वीडियो पर बने ‘मोस्ट वॉन्टेड’! पब्लिक को कैसी लगी ‘द फैमिली मैन 3’?

The Family Man 3 X Review: मनोज बाजपेयी और शारिब हाशमी की 'द फैमिली मैन 3' प्राइम वीडियो पर रिलीज हो चुकी है. वहीं सोशल मीडिया पर यूजर्स सीरीज को देखकर मिक्स रिव्यू दे रहे हैं.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Himani sharma Updated: Nov 21, 2025 09:03
The family man season 3 x review

The Family Man 3 X Review: मनोज बाजपेयी की मोस्ट अवेटेड वेब सीरीज ‘द फैमिली मैन 3’ ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर दस्तक दे चुकी है. 7 एपिसोड्स में बनी इस वेब सीरीज के रिव्यू भी सोशल मीडिया पर सामने आने लगे हैं. एक्स पर ज्यादातर यूजर्स इस सीरीज को देखकर पॉजिटिव रिस्पॉन्स ही दे रहे हैं. इस बार ‘फैमिली मैन 3’ में जयदीप अहलावत और निमरत कौर की भी एंट्री हुई है. पुराने किरदारों के साथ-साथ इन नए किरदारों की जुगलबंदी ऑडियंस का ध्यान खींच रही है. चलिए आपको भी बताते हैं ‘दे फैमिली मैन 3’ को देखकर ऑडियंस क्या रिएक्ट कर रही है?

क्या बोले यूजर्स?

‘द फैमिली मैन 3’ का ट्रेलर जब मेकर्स ने रिलीज किया था, तभी से फैंस के बीच इसे लेकर खलबली मच गई थी. ऑडियंस इस सीरीज को देखने के लिए काफी एक्साइटेड नजर आई थी. वहीं अब फाइनली ये वेब सीरीज ओटीटी पर दस्तक दे चुकी है. सीरीज देखकर एक यूजर ने एक्स पर लिखा, ‘आधी रात से सुबह 6 बजे तक ये सीरीज देखी, कोई पछतावा नहीं हुआ. ‘द फैमिली मैन 3′ एकदम सोना है. मनोज बाजपेयी और जयदीप अहलावत ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि वो इंडस्ट्री के सबसे बेहतरीन एक्टर्स में से एक हैं. राज एंड डीके एक और एपिसोड बढ़ा देते तो मजा आ जाता.’

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: ‘होमबाउंड’ से ‘द फैमिली मैन 3’ तक, OTT पर इस वीकेंड इन 7 लेटेस्ट सीरीज-फिल्मों का लें मजा

दूसरे यूजर ने लिखा, ‘ये अच्छा था लेकिन और बेहतर हो सकता था. श्रीकांत तिवारी ने इस बार वॉन्टेड मैन की भूमिका निभाई, लेकिन फैमिली मैन के रूप में थोड़ा पीछे रह गए. राज एंड डीके ने कमाल कर दिया, सीरीज में कैमियो भी बेहतरीन थे. लास्ट में बस इन लोगों ने लटका कर छोड़ दिया.’ तीसरे यूजर ने लिखा, ‘द फैमिली मैन सीरीज एक ऐसी वेब सीरीज है जिसका तीसरा सीजन भी निराशाजनक नहीं रहा.’

चौथे यूजर ने लिखा, ‘द फैमिली मैन हर एपिसोड में मजबूती से आगे बढ़ता रहा. श्रीकांत तिवारी का परिवार दांव पर लगा हुआ है इसके बावजूद भी इसके बावजूद वो पूरी सीरीज में मजबूत खड़ा रहा. देश पर सब कुछ कुर्बान करने वाले ने हिम्मत के साथ ये लड़ाई लड़ी. ‘द फैमिली मैन 3′ का अंत भी शानदार हुआ. अब देखना दिलचस्प होगा कि इस सीरीज का असली अंत कब होगा.’

एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘राज एंड डीके, हमारी फेवरेट वेब सीरीज के साथ आपने ये क्या कर दिया. आपने भी भारतीय सरकार और भारतीय एजेंसियों की लड़ाई को ही दोहराया. ये सब पठान, स्पेशल ऑप्स जैसी सीरीज और फिल्म में हम पहले ही देख चुके हैं. पहले सीजन में जो स्पार्क था वो मिसिंग लगा. निराश हूं.’

यह भी पढ़ें: The Family Man 3 किस टाइम OTT पर देगी दस्तक? कास्ट से लेकर रिलीज डेट तक जानें सब कुछ

वेब सीरीज की कास्ट

बता दें मनोज बाजपेयी की ये वेब सीरीज पहले सीजन से ऑडियंस की फेवरेट रही है. श्रीकांत तिवारी और जेके तलपड़े की जोड़ी ने शुरुआत से ही ऑडियंस का दिल जीता है. वहीं अब इस सीजन में श्रीकांत तिवारी और जेके तलपड़े के साथ नए किरदारों की एंट्री हुई. मनोज बाजपेयी, शारिब हाशमी, अश्लेषा ठाकुर और वेदांत सिन्हा के साथ-साथ जयदीप अहलावत और निमरत कौर भी लीड रोल में नजर आए हैं.

First published on: Nov 21, 2025 09:03 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.