---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

‘फैमिली मैन 3’ से ‘फर्जी 2’ तक, ओटीटी पर आने वाले ये 4 धमाकेदार सीक्वल, हिला देंगे आपका दिमाग

Upcoming Web Series: कालीन भैया मिर्जापुर का चौथा सीजन लेकर आ रहे हैं। जानते हैं थ्रिलर और सस्पेंस से भरी सीरीज कब और किस प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम होने वाली हैं?

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Ishika Jain Updated: Jul 15, 2025 17:06
Upcoming Web Series
ओटीटी पर इन 4 वेब सीरीज का फैंस को इंतजार हो रहा है। (Photo Credit- Instagram)

Upcoming Web Series: एंटरटेनमेंट की दुनिया में अब ओटीटी का बहुत बड़ा रोल है। अगर आप फिल्में देखने के शौकीन हैं, तो बेशक आपके मोबाइल फोन में नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम वीडियो और जी 5 जैसे ऐप डाउनलोड होंगे। लोग अब थिएटर जाना कम पसंद करते हैं। हालांकि, उनका ये इंतजार खाली भी नहीं जाता। ओटीटी पर आने वाली फिल्में और वेब सीरीज उन्हें घर बैठे ही थिएटर का पूरा मजा देती हैं। इन दिनों सीक्वल की मांग है, तो ‘मिर्जापुर’ से लेकर ‘द फैमिली मैन’ जैसी सीरीज के सीक्वल का भी लोगों को बेसब्री से इंतजार है। हम बताएंगे कि ये मच अवेटेड सीरीज के अगले सीजन्स कब स्ट्रीम होने वाले हैं?

मनोज बाजपेयी हो या पंकज त्रिपाठी, ये नाम ओटीटी के किंग की लिस्ट में दर्ज हैं। इन्होंने पर्दे पर जो मुकाम हासिल नहीं किया, वो इन्होंने ओटीटी की दुनिया में कर लिया। लोगों को ‘मिर्जापुर 4’ की रिलीज का बेसब्री से इंतजार है। ऐसी ही कई जबरदस्त थ्रिलर वेब सीरीज हैं, जिनका लोगों को बेसब्री से इंतजार है। ये हैं वो 4 मच अवेटेड सीरीज

---विज्ञापन---

स्पेशल ऑप्स सीजन 2

अगर आपने इस थ्रिलर सीरीज का पहला सीजन देखा है तो आपको दूसरा भी देखने में बहुत मजा आने वाला है। के के मेनन की ‘स्पेशल ऑप्स’ का दूसरा सीजन इसी महीने की 18 जुलाई को जियो हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगा।

---विज्ञापन---

फर्जी 2

शाहिद कपूर और विजय सेतुपति की ‘फर्जी’ को लोगों के बीच काफी पसंद किया गया था। अब इसका दूसरा सीजन भी आने वाला है, जो इसी साल के दिसंबर महीने में स्ट्रीम हो सकता है।

द फैमिली मैन 3

मनोज बाजपेयी की ‘द फैमिली मैन’ तो आपने देखी ही होगी। इसके दोनों सीजन जबरदस्त रहे। अब तीसरे सीजन का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है। ये सीरीज अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी। हालांकि, इसकी रिलीज डेट अभी अनाउंस नहीं की गई।

यह भी पढ़ें: Elli AvrRam को ट्रोल करने वालों पर फूटा Urfi Javed का गुस्सा, बॉडी काउंट पर दिया रिएक्शन

मिर्जापुर 4

पंकज त्रिपाठी को जिस कैरेक्टर ने सुपरस्टार का दर्जा दिया वो ‘मिर्जापुर’ के कालीन भैया हैं। अमेजन प्राइम वीडियो पर ये सीरीज अगले साल की शुरुआत में स्ट्रीम हो सकती है। फैंस की एक्साइटमेंट को देखते हुए मेकर्स इसे पहले भी रिलीज कर सकते हैं।

First published on: Jul 15, 2025 05:04 PM

संबंधित खबरें