---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

The 50: रजत दलाल ने पकड़ा कंटेस्टेंट का गला, तो करण पटेल ने दी धमकी; प्रोमो में दिखी कंटेस्टेंट्स के बीच जंग

The 50 Promo: फराह खान का रियलिटी शो 'द 50' सुर्खियों में छाया हुआ है. मेकर्स ने हाल ही में शो का नया प्रोमो जारी किया है, जिसमें कंटेस्टेंट्स आपस में एक-दूसरे से भिड़ते नजर आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर शो का ये प्रोमो काफी वायरल हो रहा है.

Author Edited By : Himani sharma
Updated: Jan 31, 2026 13:56
the 50 promo rajat dalal
'द 50' में भिड़े कंटेस्टेंट्स

The 50 Promo: फराह खान का अपकमिंग रियलिटी शो ‘द 50’ सुर्खियों में छाया हुआ है. 1 फरवरी से शुरू होने वाले इस शो के लेटेस्ट प्रोमो भी सामने आने लगे हैं. शो में 50 सेलेब्स आपस में टास्क भिड़ते नजर आएंगे. वहीं फैंस भी सोशल मीडिया पर इसको लेकर काफी ज्यादा एक्साइटेड दिख रहे हैं. हाल ही में मेकर्स ने नए प्रोमो जारी किए हैं, जिनमें रजत दलाल-दिग्विजय सिंह और करण पटेल-सिद्धार्थ भारद्वाज के बीच जंग देखने को मिल रही है. रजत दलाल ने तो गुस्से में आकर कंटेस्टेंट का गला ही पकड़ लिया. प्रोमो से तो लग रहा है कि शो में कंटेस्टेंट्स के बीच शुरुआती दिनों में ही घमासान देखने को मिल सकता है.

रजत दलाल की हुई लड़ाई

‘द 50’ में बिग बॉस में नजर आने वाले कई कंटेस्टेंट्स नजर आने वाले हैं और आपस में भिड़ते भी दिखाई देंगे. लेटेस्ट प्रोमो में ‘बिग बॉस 18’ के कंटेस्टेंट्स रजत दलाल और दिग्विजय राठी आपस में लड़ते दिखाई दे रहे हैं. दिग्विजय राठी रजत दलाल के बिहेवियर पर सवाल उठाते हुए कहते हैं, ‘जब दूसरे लोग कल गाली दे रहे थे तब तो तेरा मुंह खुला नहीं.’ इतना सुनते ही रजत दलाल गुस्से में आकर दिग्विजय राठी का गला पकड़ लेते हैं. वहीं इस लड़ाई को छुड़ाने के लिए बाकी कंटेस्टेंट्स उनकी ओर दौड़ पड़ते हैं.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Dhurandhar के इस गाने का दुनियाभर में जलवा, बना डाला गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड, सिंगर जल्द करेंगे इंडिया टूर

करण पटेल की भी हुई बहसबाजी

वहीं दूसरी ओर करण पटेल और सिद्धार्थ भारद्वाज के बीच भी झगड़ा देखने को मिला. दोनों के बीच एक टास्क के दौरान तीखी बहस देखने को मिली. इस दौरान सिद्धार्थ को चेतावनी देते हुए गुस्से में करण पटेल कहते हैं, ‘अगर अगली बार तुम बीच में आए तो तुम्हारी हड्डी तोड़ दूंगा.’ इसके साथ ही सिद्धार्थ भी गुस्से से लाल हो जाते हैं. वहीं सपना चौधरी और अदनान शेख के बीच भी बहसबाजी देखने को मिली. किसी टास्क के दौरान सपना चौधरी अदनान को कहती हैं, ‘तू सोच रहा है चढ़के आएगा तो कुछ नहीं बोलूंगी.’ इन झगड़ों से ये तो तय है कि बिग बॉस की तरह ही इस शो में भी भरपूर ड्रामा देखने को मिलने वाला है.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: कभी मूंगफली बेचता था ये सितारा, फिर डेब्यू फिल्म से ही बने ‘हीरो’; आज बेटा भी है स्टार; पहचाना कौन?

कब और किस टाइम आएगा शो?

बता दें ‘द 50’ को फराह खान होस्ट कर रही हैं. वहीं इस शो का प्रीमियर कल यानी 1 फरवरी को होगा. पहले इसे कंटेस्टेंट जियो हॉटस्टार पर रात 9 बजे देख सकते हैं. इसके बाद इसके एपिसोड कलर्स पर रात 10:30 बजे टेलीकास्ट किए जाएंगे. हर दिन कंटेस्टेंट्स को नए-नए टास्क पूरे करके खुद को एविक्ट होने से बचाना है.

First published on: Jan 31, 2026 01:56 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.