Thamma Vs Ek Deewane Ki Deewaniyat Box Office Collection Day 4: आयुष्मान खुराना की हॉरर कॉमेडी ‘थामा’ को सिनेमाघरों में रिलीज हुए 4 दिन हो गए हैं. चौथे दिन फिल्म की कमाई में गिरावट देखने को मिली. वहीं दूसरी ओर हर्षवर्धन राणे की ‘एक दीवाने की दीवानियत’ भी सिनेमाघरों में ‘थामा’ के साथ ही रिलीज हुई थी. दोनों मूवीज में बॉक्स ऑफिस पर कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है. चलिए जानते हैं ‘थामा’ और ‘एक दीवाने की दीवानियत’ में से किस फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर पलड़ा ज्यादा भारी है?
‘थामा’ ने कितनी की कमाई?
Sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार आयुष्मान खुराना की ‘थामा’ की कमाई में चौथे दिन गिरावट देखने को मिली. फिल्म ने चौथे दिन 3.79 करोड़ की कमाई की. इसकी हिंदी ऑक्यूपेंसी 13.63% रही. वहीं शोज की बात करें तो सुबह के शो 7.35%, दोपहर के शो 15.40% और रात के शो 18.13% रहे. फिल्म ने पहले दिन 24 करोड़ की धमाकेदार कमाई से ऑडियंस को चौंका दिया था. वहीं इसके बाद से फिल्म की कमाई में लगातार गिरावट देखने को मिली है. वीकेंड पर फिल्म ने अच्छी कमाई की लेकिन अब फिर से मूवी का ग्राफ नीचे गिरता नजर आ रहा है. भारत में थामा ने 4 दिनों में 59.39 करोड़ की कमाई कर ली है. वहीं वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो दुनिया भर में फिल्म का कलेक्शन 76.7 करोड़ है.
यह भी पढ़ें: Thamma को चौथे दिन बड़ा झटका, Deewaniyat का कैसा हाल? जानें लेटेस्ट कलेक्शन
किसका पलड़ा भारी?
वहीं दूसरी ओर हर्षवर्धन राणे की ‘एक दीवाने की दीवानियत’ कमाई के मामले में ‘थामा’ से काफी पीछे है. चौथे दिन हर्षवर्धन राणे की फिल्म ने 2.2 करोड़ की कमाई की. पहले दिन 9 करोड़ की कमाई करने के बाद एक ‘दीवाने की दीवानियत’ की कमाई में गिरावट ही देखने को मिल रही है. भारत में फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 24.95 करोड़ का कलेक्शन किया है. वहीं दुनिया भर में अब तक फिल्म ने 28.65 करोड़ की कमाई कर ली है. आंकड़ों के हिसाब से ‘एक दीवाने की दीवानियत’ आयुष्मान खुराना की ‘थामा’ से काफी पीछे है. इसका मतलब बॉक्स ऑफिस पर आयुष्मान खुराना की ‘थामा’ का पलड़ा ज्यादा भारी है.
यह भी पढ़ें: Thamma ने 3 दिन में बॉक्स ऑफिस पर इन 5 फिल्मों का तोड़ा रिकॉर्ड, जानें लिस्ट में कौन-कौन?
फिल्म की कास्ट
‘थामा’ में आयुष्मान खुराना के साथ स्क्रीन पर पहली बार रश्मिका मंदाना नजर आई हैं. दोनों की जोड़ी को ऑडियंस काफी पसंद भी कर रही है. इसके साथ ही फिल्म में रश्मिका और आयुष्मान के साथ-साथ नवाजुद्दीन सिद्दीकी और परेश रावल भी लीड रोल में हैं. वहीं दूसरी ओर ‘एक दीवाने की दीवानियत’ में हर्षवर्धन राणे और सोनम बाजवा की जोड़ी को भी स्क्रीन पर ऑडियंस पहली बार देख रही है. फिल्म में दोनों को काफी पसंद भी किया जा रहा है. फैंस को दोनों की एक्टिंग काफी पसंद आ रही है. अपकमिंग दिनों में दोनों की कमाई में उछाल देखने को मिल सकता है.










