Thamma Box Office Collection Day 9: आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘थामा’ ने बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाई हुई है. मूवी को सिनेमाघरों में रिलीज हुए 9 दिन हो गए हैं. वहीं अभी भी फिल्म का क्रेज ऑडियंस में उतना ही दिख रहा है जितना पहले दिन था. ओपनिंग डे पर धमाकेदार कमाई करने वाली ये फिल्म 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो चुकी है. हालांकि वीकेंड के बाद से फिल्म की कमाई में थोड़ी गिरावट देखने को मिल रही है. इसके बावजूद भी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 9 दिनों में 9 फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. चलिए जानते हैं ‘थामा’ ने किन-किन फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ा है?
‘थामा’ का वर्ल्डवाइड कलेक्शन
Sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार आयुष्मान खुराना की ‘थामा’ की कमाई में थोड़ी गिरावट देखने को मिली. 9वें दिन फिल्म ने 3.25 करोड़ की कमाई की. भारत में ये आंकड़ा 100 करोड़ के पार पहुंच गया है. 9 दिन की कमाई मिलाकर फिल्म ने भारत में 104.60 करोड़ की धांसू कमाई कर ली है. वहीं दूसरी ओर वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो ‘थामा’ ने 9 दिनों में दुनिया भर में 139 करोड़ की कमाई कर ली है. वहीं अपकमिंग दिनों में फिल्म की कमाई में और उछाल देखने को मिल सकता है.
यह भी पढ़ें: Deewaniyat और Thamma को 9वें दिन झटका, दोनों फिल्मों की कमाई में फिर आई गिरावट
इन फिल्मों का तोड़ा रिकॉर्ड
आयुष्मान खुराना की ‘थामा’ ने बॉक्स ऑफिस पर 9 दिनों में 9 फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. इस लिस्ट में प्रदीप रंगनाथन की ‘डूड’, हर्षवर्धन राणे की ‘एक दीवाने की दीवानियत’, वरुण धवन की ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’, सिवकार्थिकेयन की ‘मधरासी’, सनी देओल की ‘जाट’, पवन कल्याण की ‘हरि हरा वीरा मल्लू’, राजकुमार राव की ‘भूल चूक माफ’, टाइगर श्रॉफ की ‘बागी 4’ और सिद्धार्थ मल्होत्रा की ‘परम सुंदरी’ शामिल हैं.
यह भी पढ़ें: Thamma BOX Office Collection Day 8: ‘थामा’ ने लगाई सेंचुरी, बनी 100 करोड़ कमाने वाली आयुष्मान खुराना की 5वीं फिल्म
किसने कितनी की कमाई?
आयुष्मान खुराना की थामा से ये 9 फिल्मों आंकड़ों के मामले में काफी पीछे हैं. वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो ‘डूड’ ने 106 करोड़, ‘एक दीवाने की दीवानियत’ ने 67.75 करोड़, ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ ने 97.99 करोड़, ‘मधरासी’ ने 98.75 करोड़, ‘जाट’ ने 118.85 करोड़, ‘हरि हरा वीरा मल्लू’ ने 116.88 करोड़, ‘भूल चूक माफ’ ने 88.95 करोड़, ‘बागी 4’ ने 77.67 करोड़ और ‘परम सुंदरी’ ने 84.29 करोड़ की कमाई की है. इन आंकड़ों के मुताबिक ये 9 फिल्मों आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की कमाई से बहुत दूर हैं.










