Thalapathy Vijay On Karur Stampede: पॉपुलर एक्टर और तमिलगा वेत्री कषगम (टीवीके) के प्रमुख विजय की रैली में बीते दिनों भगदड़ का मामला सामने आया था. ये हादसा इतना बड़ा था कि इसमें कई लोगों की जान चली गई थी. हादसे के बाद विजय ने घटना पर अपना रिएक्शन जरूर दिया था, लेकिन उन्होंने पीड़ित परिवारों से मुलाकात नहीं की थी. इसके लिए विजय को आलोचनाओं का भी सामना करना पड़ा था. अब विजय ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की है. साथ ही मदद का भी आश्वासन दिया है.
वीडियो कॉल पर की बात
दरअसल, कुछ दिन पहले थलापति विजय की करूर में रैली थी. इस दौरान बड़ी तादाद में लोग इस रैली में पहुंचे थे. भारी-भीड़ की वजह से भगदड़ मच गई और महिला और बच्चों समेत कई लोगों को अपनी जान गवानी पड़ी. अब विजय ने व्हाट्सएप वीडियो कॉल के जरिए पीड़ितों से बात की है. इतना ही नहीं बल्कि अभिनेता ने पीड़ितों को हर संभव मदद देने का भी आश्वासन दिया है.
परिवार के प्रति संवेदनाएं
जानकारी है कि विजय ने तमिलगा वेत्री कजगम पार्टी के प्रमुख विजय ने करूर भगदड़ पीड़ित के एक परिवार से वीडियो कॉल पर बात की है. इसके बारे में खुद फैमिली ने बताया है. परिवार का कहना है कि अभिनेता ने उनके दामाद को फोन किया और करूर में हुई घटना के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की हैं. इतना ही नहीं बल्कि घटना पर दुख जाहिर करते हुए उन्होंने कहा कि जो भी हुआ वो नहीं होना चाहिए था.
27 सितंबर को मची थी भगदड़
इसके अलावा भी विजय ने एक पीड़ित परिवार से बात की है. परिवार ने जानकारी देते हुए बताया कि विजय ने बात करते हुए महिला से कहा कि मैं आपके बेटे जैसा हूं. इतना ही नहीं बल्कि इस पर टीवीके के सूत्रों ने कहा कि विजय अभी करूर जाएंगे या नहीं, इसको लेकर कुछ भी कंफर्म नहीं है. हालांकि, अभिनेता ने पीड़ित परिवारों से संपर्क करने के लिए कहा है. गौरतलब है कि 27 सितंबर को विजय की रैली में भगदड़ हुई थी. करूर में आयोजित अभिनेता की राजनीतिक रैली में बड़ी तादाद में लोग पहुंचे थे.
यह भी पढ़ें- ‘मांग में सिंदूर, गले में मंगलसूत्र…’, शादी के बाद पहली बार नजर आए Avika Gor-Milind Chandwani