Tere Ishk Mein Box Office Collection Day 6: धनुष और कृति सेनन की रोमांटिक फिल्म ‘तेरे इश्क में’ को सिनेमाघरों में रिलीज हुए 6 दिन हो गए हैं. फिल्म की कमाई में छठे दिन गिरावट देखने को मिली, लेकिन इसके बाद भी फिल्म 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई है. धनुष और कृति सेनन की फिल्म ने ओपनिंग डे और वीकेंड पर अच्छी कमाई करने के बाद अपनी जगह इस साल रिलीज हुई बड़ी फिल्मों में बना ली है. वहीं अपकमिंग दिनों में भी फिल्म की कमाई में उछाल देखने को मिल सकता है. चलिए आपको भी बताते हैं ‘तेरे इश्क में’ ने अब तक कितनी कमाई की है?
‘तेरे इश्क में’ की कमाई
Sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार ‘तेरे इश्क में’ ने छठे दिन 6.75 करोड़ की कमाई की है. फिल्म की हिंदी ऑक्यूपेंसी 12.84% रही. वहीं शोज की बात करें तो सुबह के शो 8.83%, दोपहर के शो 13.28%, शाम के शो 13.01% और रात के शो 16.23% रहे. ‘तेरे इश्क में’ की कास्ट की खूब तारीफ की जा रही है. अपकमिंग दिनों में भी फिल्म की कमाई में और ज्यादा उछाल देखने मिलने वाला है. कृति और धनुष की फिल्म को काफी पसंद भी किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें: Tere Ishk Mein ने 5वें दिन की बंपर कमाई, 100 करोड़ से कुछ ही कदम दूर धनुष की फिल्म
100 करोड़ क्लब में हुई शामिल
वहीं ओपनिंग डे पर 16 करोड़ की धमाकेदार कमाई कर फिल्म ने अपनी जगह इस साल रिलीज हुई बड़ी फिल्मों में बना ली है. भारत में फिल्म ने 6 दिनों में 76.75 करोड़ की कमाई कर ली है. वहीं वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो दुनिया भर में फिल्म ने 100.5 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है. धनुष और कृति की ये फिल्म 6 दिनों में 100 करोड़ के पार हो गई है. वहीं ये फिल्म भी इस साल की 100 करोड़ी फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो गई है.
यह भी पढ़ें: Tere Ishk Mein X Review: प्यार और जुनून की कहानी लेकर आए धनुष-कृति सेनन, फिल्म देख क्या बोली पब्लिक?
फिल्म में कौन-कौन?
फिल्म की कास्ट की बात करें तो धनुष और कृति सेनन की जोड़ी को ऑडियंस काफी पसंद कर रही है. मेकर्स ने जब से इस फिल्म के पोस्टर को जारी किया था, तभी से ऑडियंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रही थी. फिल्म में धनुष और कृति के साथ-साथ प्रकाश राज, सुशील दहिया और तोता रॉय चौधरी मुख्य भूमिका में नजर आए हैं. थिएटर्स में एक्शन फिल्मों के बाद बहुत दिनों बाद किसी रोमांटिक फिल्म का क्रेज देखने को मिल रहा है.










