---विज्ञापन---

टेलीविजन

कौन हैं सोनल कौशल? जो बनीं ‘डोरेमोन’ और ‘शिनचैन’ की आवाज, बचपन से दे रही हैं कार्टून की आवाज

Who Is Sonal Kaushal? टीवी का सबसे पॉपुलर शो 'डोरेमोन' बंद हो रहा है, जो 35 साल बाद बंद हो रहा है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस शो के लीड कैरेक्टर के लिए कौन आवाज देता था चलिए बताते हैं उनके बारे में.

Author Edited By : Rahul Yadav
Updated: Jan 8, 2026 18:26
Who Is doraemon voice artist Sonal Kaushal
doraemon voice artist Sonal Kaushal: कौन हैं सोनल कौशल? (Photo- Wikipedia)

Sonal Kaushal: बच्चों का पसंदीदा कार्टून ‘डोरेमोन’ (Doraemon) 35 साल बाद अब टीवी पर दिखाई नहीं देगा. ये जापान का फेमस एनीमे कार्टून है. कई दशकों तक इस कार्टून ने बच्चों के दिलों पर राज किया है. गैजेट्स से लेकर पढ़ाई तक डोरेमोन में शामिल रहा है. डोरेमोन और उसके दोस्त नोबिता की ये कहानी सिर्फ मनोरंजन ही नहीं बल्कि बच्चों के इमोशन को भी समेटे रहा. लेकिन क्या आप जानते हैं इस कार्टून के लीड कैरेक्टर के पीछे आवाज किसकी थी, जिसने बच्चों के दिलों में अपनी खास जगह बनाई? चलिए हम इस जादुई आवाज के बारे में बताते हैं.

दरअसल, ‘डोरेमोन’ के पीछे की जादुई आवाज किसी की नहीं बल्कि सोनल कौशल की है, जो एक बेहद ही मेहनती वॉइस ओवर आर्टिस्ट हैं. उन्हें लोग चेहरे से भले ही ना जानते हों लेकिन उनकी आवाज को हर कोई आसानी से पहचान लेगा. उनकी आवाज का चार्म सिर्फ कार्टून तक ही नहीं सीमित रहा बल्कि उन्होंने कई बड़ी फिल्मों में भी आवाज दी है. इसके अलावा उन्होंने ‘शिनचैन’ में भी लीड कैरेक्टर्स की आवाज दी है. सोनल कौशल अब 34 साल की हो गई हैं लेकिन उनकी आवाज में आज भी वही जादू है. उन्होंने बचपन से ही वॉइस ओवर आर्टिस्ट का काम शुरू कर दिया था. वह महज 13 साल की थीं.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: 30 लाख में बनी भोजपुरी फिल्म, कमाए 54 करोड़, मनोज तिवारी का छलका का दर्द, कहा- ‘अवॉर्ड तक नहीं दिया’

8 साल की उम्र में शुरू किया था करियर

सोनल कौशल के पास 4 साल की बेटी भी है. सोनल ने असल में बतौर वॉइस आर्टिस्ट करियर की शुरुआत 8 साल की उम्र में की थी. उनका पहला जाना-माना किरदार डोरेमोन ही था. वह 2005 से कार्टून को आवाज दे रही हैं और बाद में डोरेमोन के किरदार में उनकी आवाज फैंस की फेवरेट बन गई है. इसके बाद उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल की शुरुआत की, जिसका नाम द मोटर माउथ है, जहां वह दूसरे वॉइस आर्टिस्ट के भी इंटरव्यू लेती हैं.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: ‘प्लान नहीं किया था…’, 2026 में टीवी की आनंदी के घर आने वाला है नया मेहमान? अविका गौर ने दिया हिंट

इन शोज को भी आवाज दे चुकी हैं सोनल कौशल

बहरहाल, अगर सोनल कौशल के टीवी शो की बात की जाए तो वह ‘डोरोमोन’ के अलावा ‘छोटा भीम’, ‘शिनचैन’, ‘पावरपफ गर्ल्स’, ‘द ग्रिम एडवेंचर्स ऑफ बिली और मेंडी’, ‘पोकेमॉन’, ‘इनक्रेडिबल्स 2’, ‘रामायण: द लेजेंड ऑफ प्रिंस राम’ और ‘बैटमैन द एनिमेटेड सीरीज’ के लीड कैरेक्टर्स को भी आवाज दे चुकी हैं, जिसे लोगों ने काफी पसंद किया है.

यह भी पढ़ें: ’10वीं-12वीं साथ में की…’, MasterChef India 9 की इस कंटेस्टेंट ने बेटे संग पूरी की पढ़ाई, अब 80 मर्दों में अकेली हैं शेफ

फिल्मों में भी आवाज दे चुकी हैं सोनल

इसके साथ ही सोनल कौशल ने केवल टीवी कार्टून को ही आवाज नहीं दी है. वह मार्वल फिल्मों में ‘डॉक्टर स्ट्रेंज इन द मल्टीवर्स ऑफ मैडनेस’ और ‘थॉर: लव एंड थंडर’ के साथ ही हॉलीवुड एक्ट्रेस स्कारलेट जोहानसन की हिट फिल्म ‘हर’ के लिए भी आवाज दे चुकी हैं. इतना ही नहीं, नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म ‘फ्रीकी अली’ में एमी जैक्सन के कैरेक्टर को भी आवाज दे चुकी हैं, जिसे लोगों ने काफी पसंद किया था.

First published on: Jan 08, 2026 06:26 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.