---विज्ञापन---

टेलीविजन

‘किसी की कैंसर, तो किसी की कार्डियक अरेस्ट ने ली जान’, 2025 में इन TV स्टार्स की हुई मौत

TV Celebs Passes Away in 2025: साल 2025 में कई टीवी स्टार्स की जान गई है. किसी की कैंसर तो किसी की कार्डियक अरेस्ट ने जान ले ली. आइए जानते हैं कि इस साल टीवी इंडस्ट्री के किन स्टार्स की मौत हुई है?

Author Edited By : Nancy Tomar
Updated: Dec 26, 2025 21:55
TV Celebs Passes Away in 2025
TV Celebs Passes Away in 2025. IMAGE CREDIT- Social media
खबर सुनें
News24 एआई आवाज़

TV Celebs Passes Away in 2025: साल 2025 ना सिर्फ बॉलीवुड बल्कि टीवी इंडस्ट्री के लिए भी कुछ खास नहीं रहा. एक तरफ जहां हिंदी सिनेमा से धर्मेंद्र और सुलक्षणा पंडित जैसे फिल्मी सितारों ने दुनिया को अलविदा कहा, तो दूसरी ओर टीवी के भी कई पॉपुलर स्टार्स ने 2025 में अपनी जान गवां दी. आइए जानते हैं कि इस साल यानी 2025 में किन-किन टीवी सितारों की मौत हुई है?

किन-किन सेलेब्स की गई जान?

सतीश शाह

‘साराभाई वर्सेस साराभाई’ फेम सतीश शाह का निधन इसी साल हुआ है. 25 अक्टूबर 2025 को सतीश शाह ने इस दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया था. आज भी फैंस सतीश के निधन से बाहर नहीं निकले हैं, लेकिन सच यही है कि वो आज हमारे बीच नहीं है. सतीश शाह का निधन किडनी फेल होने की वजह से हुआ था. सतीश ने टीवी के अलावा फिल्मों में भी काम किया था.

---विज्ञापन---

पंकज धीर

‘महाभारत’ में दानवीर कर्ण का किरदार निभाने वाले पॉपुलर अभिनेता पंकज धीर का निधन भी साल 2025 में ही हुआ है. 15 अक्टूबर को पंकज धीर ने आखिरी सांस ली थी और हमेशा के लिए इस दुनिया से चल बसे थे. पंकज के निधन से उनके फैंस को तगड़ा झटका लगा था. पंकज को बीआर चोपड़ा के ‘महाभारत’ से खूब पॉपुलैरिटी मिली थी और उन्होंने फिल्मों में भी काम किया था.

प्रिया मराठे

इसके अलावा पॉपुलर टीवी एक्ट्रेस प्रिया मराठे ने भी साल 2025 में ही दुनिया को अलविदा कहा. इस साल अगस्त 2025 में कैंसर से उनका निधन हो गया था. प्रियान ने ‘पवित्र रिश्ता’, ‘कसम से’ और ‘उतरन’ जैसे पॉपुलर टीवी शोज में काम कर लोगों के दिलों में अपनी एक अलग जगह बनाई थी. हालांकि, बेहद कम उम्र में प्रिया का निधन हो गया. 38 साल की उम्र में अचानक हुई प्रिया की मौत ने हर किसी को हैरान कर दिया था.

---विज्ञापन---

शेफाली जरीवाला

पॉपुलर टीवी एक्ट्रेस और ‘कांटा लगा’ गाने से रातोंरात स्टार बनीं शेफाली जरीवाला के निधन से आज भी कई लोग नहीं निकल पाए हैं. 42 साल की उम्र में शेफाली जरीवाला ने अपनी आखिरी सांस ली थी. रिपोर्ट्स में जानकारी दी गई कि कार्डियक अरेस्ट से शेफाली की मौत हो गई. शेफाली ने अपने काम से लोगों के दिलों में अपनी एक अलग ही जगह बना रखी थी.

यह भी पढ़ें- Salman Khan के बर्थडे से पहले बढ़ी घर की सिक्योरिटी, देखें वीडियो

First published on: Dec 26, 2025 09:55 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.