Naagin 7 Star Cast: टीवी सीरियल ‘नागिन’ अपने सातवें सीजन के साथ आ चुका है. लंबे समय से इस शो का फैंस को इंतजार था. अब आखिरकार लोगों का इंतजार खत्म हो गया है. इस बीच चर्चा हो रही है कि शो में किसने क्या किरदार निभाया है? अगर आप भी ये जानना चाहते हैं, तो आइए आपको बताते हैं…
नागिन 7 में किसने क्या किरदार निभाया?
प्रियंका चाहर चौधरी
पॉपुलर शो ‘नागिन’ के 7वें सीजन की लीड एक्ट्रेस कोई और नहीं बल्कि प्रियंका चाहर चौधरी हैं. जी हां, शो के सातवें सीजन में अभिनेत्री ने इच्छाधारी नागिन का रोल निभाया है और वो अनंत कुल की नागरानी अनंता के किरदार में नजर आ रही हैं. अनंता के पास कई शक्तियां हैं, लेकिन अभी इन शक्तियों के बारे में वो नहीं जानती हैं और शो के आने वाले एपिसोड में उन्हें इसके बारे में पता लगेगा.
ईशा सिंह
पॉपुलर एक्ट्रेस ईशा सिंह भी ‘नागिन 7’ में नजर आ रही हैं. शो में ईशा भी बेहद अहम रोल में हैं. ईशा ने शो में अनंता (प्रियंका चाहर) की बहन का किरदार निभाया है. शो में ईशा एक बेबाक लड़की के किरदार में हैं.
तेजस्वी प्रकाश
‘नागिन 7’ में तेजस्वी प्रकाश भी नजर आ रही हैं. दरअसल, ‘नागिन 6’ में तेजस्वी प्रकाश ने इच्छाधारी नागिन प्रगति का रोल निभाया था. वहीं, अब ‘नागिन 7’ में उन्होंने इसी रोल में कैमियो किया है. शो के पहले एपिसोड में प्रगति जिस बच्ची काे मरने से पहले जन्म देती है, वही ‘नागिन 7’ की लीड एक्ट्रेस अनंता है.
नमिक पॉल
‘नागिन 7’ में अभिनेता नमिक पॉल भी बेहद अहम किरदार में हैं. शो ‘नागिन 7’ में उन्होंने आर्यमान का रोल निभाया है. इतना ही नहीं बल्कि कहा जा रहा है कि सीरियल में नमिक एक ड्रैगन के रोल में हो सकते हैं, लेकिन अभी ये कंफर्म नहीं हुआ है.
करण कुंद्रा
शो में करण कुंद्रा भी एक अहम किरदार में हैं. करण ने शो में डॉ. तुषार सिन्हा का रोल अदा किया है. करण के अलावा एलिस कौशिक, बीना बनर्जी, रुही चतुर्वेदी जैसे स्टार्स भी ‘नागिन 7’ में सपोर्टिंग रोल में नजर आने वाले हैं. शो के पहले एपिसोड को लोगों ने खूब पसंद किया है.
यह भी पढ़ें- 35 साल की एक्ट्रेस ने पिता पर लगाए गंभीर आरोप, चाइल्डहुड ट्रॉमा पर की बात










