---विज्ञापन---

टेलीविजन

‘काम निपटाकर आता हूं…’, शादीशुदा मिथुन चक्रवर्ती ने तुर्की की लड़की से की थी ‘फर्जी शादी’, किया था झूठा वादा!

बॉलीवुड एक्टर मिथुन चक्रवर्ती ने टीवी रिएलिटी शो 'इंडियन आइडल 16' में कुछ ऐसा खुलासा किया, जिसके बाद हर कोई हैरान हो गया. उन्होंने बताया कि उनसे शादी के लिए तुर्की से लड़की इंडिया आ गई थी. इसके बाद जो हुआ वो हैरान करने वाला था.

Author Edited By : Rahul Yadav
Updated: Jan 19, 2026 13:17
Mithun Chakraborty Completed 75 years
मिथुन चक्रवर्ती को 75 साल. (Photo- X)
खबर सुनें
News24 एआई आवाज़

75 years Of Mithun Chakraborty: टीवी सिंगिंग रियलिटी शो ‘इंडियन आइडल सीजन 16’ इन दिनों काफी चर्चा में है. शो में हर दिन कुछ ना कुछ नए अपडेट्स सामने आते हैं. कई बार सेलेब्स खुद से जुड़े गुजरे जमाने के किस्से साझा करते हैं तो कई बार किसी कंटेस्टेंट की परफॉर्मेंस से शो हेडलाइन्स में आ जाता है. ऐसे में अब इसी शो में मिथुन चक्रवर्ती के 75 साल पूरे होने का जश्न मनाया गया. इस दौरान उनके दोनों बेटे भी आए. शो में मिथुन की कुछ पुरानी यादें भी ताजा हुईं, जिससे सुनने के बाद एक्टर काफी इमोशनल दिखे. इसी दौरान होस्ट आदित्य नारायण ने एक तुर्की फैन से जुड़ा किस्सा भी सुनाया, जो शादीशुदा एक्टर से शादी के लिए इंडिया आ गई थी.

‘इंडियन आइडल 16’ में मिथुन चक्रवर्ती को लेकर आदित्य नारायण ने किस्सा सुनाया. आदित्य ने शो में पहले तो मिथुन के फेवरेट गाने के बारे में पूछा. इस पर सभी सोचने लगे फिर होस्ट ने कहा कि ‘र्की…तुर्की और तुर्की.’ ये अजीब सा गाना सुनकर किसी को कुछ समझ नहीं आता है. इस पर आदित्य उन दो लड़कियों से जुड़ा किस्सा बताते हैं, जो मिथुन के लिए इंडिया आ गई थीं और इसी में से एक ने शादीशुदा एक्टर का शोदी के लिए प्रपोज कर दिया था. आदित्य ने बताया कि वो मिथुन के प्यार में इस कदर पागल थीं कि पहली बार तो मिलकर चली गई थीं लेकिन कुछ समय के बाद वो भी फिर से इंडिया गई थीं. उसमें से एक ने तो एक्टर को शादी के लिए प्रपोज तक कर दिया था, जबकि वह पहले से ही शादीशुदा थे.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: 2025 की वो फ्लॉप फिल्म, जो 2026 में दूसरे नंबर पर कर रही ट्रेंड, IMDb पर भी मिली है तगड़ी रेटिंग, आपने देखी?

फिर मिथुन चक्रवर्ती ने पहनाई रिंग और किया वादा…!

इतना ही नहीं, होस्ट ने आगे खुलासा किया कि मिथुन चक्रवर्ती को जब तुर्की लड़की ने प्रपोज किया तो उन्होंने बदले में रिंग पहनाकर वापस भेज दिया. इस पर मिथुन ने बताया कि उस वक्त उनका करियर पीक पर चल रहा था और वो शादीशुदा भी थे. उस समय उनसे दो लड़कियां तुर्की से मिलने के लिए आई थीं. पहले वो उनसे मिलकर चली गई थीं लेकिन फिर कुछ सालों में बाद में दोबारा एक्टर से मिलने के लिए पहुंचीं. उसमें से एक लड़की अभिनेता से शादी करना चाहती थी. मिथुन ने कहा कि उन्होंने पहले अपनी पत्नी से पूछा तो वो पहले तो नाराज हो गई थीं लेकिन फिर उनकी बात को समझा.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: सिनेमा के इस सुपरस्टार ने पोते को दिया अपना नाम, कभी अपनाने से भी कर दिया था इनकार

मिथुन ने बताया कि उनसे छुटकारा पाने के लिए उन्होंने लड़की को रिंग पहना दी और कहा कि यहां ऐसे ही शादी होती है. अभिनेता ने उनसे वापस तुर्की जाने और इंतजार करने के लिए कहा. साथ ही ये भी कहा कि सारा काम निपटाकर वो उनके पास आएंगे. इस बात को सुनकर सभी लोग हंसने लगे. मिथुन ने बताया कि अब उस तुर्की फैन की शादी हो चुकी है और जब बात होती है तो वो इस पागलपन को याद करके बहुत हंसती हैं.

First published on: Jan 19, 2026 01:17 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.