---विज्ञापन---

टेलीविजन

‘बैंक अकाउंट खाली…’, तलाक और एलिमनी पर माही विज का फूटा गुस्सा, बच्चों की परवरिश पर कही बड़ी बात

जय भानुशाली और माही विज का हाल ही में तलाक हो गया, जिसके बाद उनके तलाक और एलिमनी को लेकर काफी चर्चा होने लगी. ऐसे में अब एक्ट्रेस का इस पर गुस्सा फूटा है और उन्होंने अपने लेटेस्ट व्लॉग में इन सभी मामलों पर रिएक्शन दिया है.

Author Edited By : Rahul Yadav
Updated: Jan 9, 2026 17:50
mahhi vij, mahhi vij Slams on trolls
तलाक और एलिमनी पर माही विज का फूटा गुस्सा (Photo- Mahhi Vij/Insta)

टीवी का पॉपुलर कपल जय भानुशाली और माही विज पिछले कुछ दिनों से अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं. हाल ही में दोनों 14 साल पुरानी शादी को तोड़ने का फैसला किया. उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए अपने अलग होने की जानकारी दी, जिसके बाद माही विज के तलाक और एलिमनी पर चर्चा होने लगी. लोगों ने रिश्ता खत्म करने की वजह से कपल की काफी आलोचना भी की. ऐसे में अब माही ने अपने लेटेस्ट व्लॉग में तलाक और एलिमनी पर चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने फेक न्यूज फैलाने वालों को आड़े हाथों लिया है. चलिए बताते हैं एक्ट्रेस ने क्या कुछ कहा है.

माही विज ने शेयर किया व्लॉग

माही अपने व्लॉग में कहती हैं कि वो जय से अलग हो गई हैं और उनका तलाक हो गया है. उन्होंने ये भी क्लीयर किया कि अब वो अच्छे दोस्त बने हुए हैं. एक्ट्रेस ने कहा कि वह शांति से रहने वाले लोग हैं. उन्हें ड्रामा, झगड़े, लड़ाई या फिर गंदगी नहीं पसंद है. माही ने कहा कि उन्होंने तलाक का फैसला आपसी सहमति से किया है कि अलग-अलग रास्ते पर चलना बेहतर है.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: 1 घंटे 45 मिनट की वो फिल्म, जो प्राइम वीडियो पर पहले नंबर पर कर रही ट्रेंड, 2025 में हुई थी रिलीज

बच्चों की परवरिश पर बोलीं माही विज

इसके बाद माही विज ने लोगों को आलोचनाओं का जवाब देते हुए कहा कि वो कमेंट्स में बहुत कुछ पढ़ रही हैं. इसमें कइयों ने लिखा कि उन्होंने बच्चे क्यों गोद लिए? या फिर किसी ने कहा कि उन्होंने बच्चा क्यों पैदा किया? इस पर एक्ट्रेस ने रिएक्शन देते हुए कहा कि उनका बैंक अकाउंट खाली नहीं हुआ है. वो बच्चों को देख सकते हैं और कहा कि ऐसा नहीं है कि जय भाग गए या उनके पास कुछ नहीं है. तीनों बच्चे वैसे ही रहेंगे जैसे पहले रहते थे. इसे उन्होंने बच्चों के लिए अच्छा उदाहरण कहा कि इससे वो समझेंगे कि इसका मतलब ये नहीं है कि गंदगी फैलाओ या एक-दूसरे को कोर्ट में घसीटो. उन्हें लगता है कि उनके बच्चे जय और उनका सम्मान करेंगे. वो मानेंगे कि मम्मी-पापा ने फैसला किया कि उन्हें शादी नहीं खींचनी है. वो सम्मान के साथ एक-दूसरे से अलग हुए. माही ने ये भी क्लीयर किया कि वो और जय हमेशा दोस्त रहेंगे. सभी बच्चों को मिलकर पालेंगे और साथ में जिम्मेदारी निभाएंगे. माही ने कहा कि ऐसा नहीं कि बच्चे अचानक से सड़क पर अनाथ हो गए हैं. ऐसा बिल्कुल नहीं है.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: ‘यही तो इसकी फैंटसी है…’, अक्षय कुमार की ‘भूल भुलैया’ से हुई ‘द राजा साब’ तुलना तो मेकर्स ने तोड़ी चुप्पी

एलिमनी पर माही विज ने दिया रिएक्शन

इसके साथ ही माही विज ने एलिमनी पर भी रिएक्शन दिया है. उन्होंने कहा कि इंस्टाग्राम पर बहुत लोग आधी जानकारी के साथ दावे कर रहे हैं. किसी ने कहा कि उन्होंने 5 करोड़ एलिमनी अमाउंट लिया है. लोग लाइक्स कमेंट्स के लिए पुराने वीडियो निकालकर पोस्ट कर रहे हैं. वो मानती हैं कि पब्लिक फिगर होने के नाते लोगों को उनकी लाइफ में रूचि है. उन्होंने क्लीयर किया कि कुछ भी बिना जानकारी के पोस्ट करना सही नहीं है. एक्ट्रेस ने इसे दुख की बात कही क्योंकि उनके पैरेंट्स और बच्चे भी इंस्टाग्राम देखते हैं.

यह भी पढ़ें: Hrithik Roshan नहीं तो फिर कौन था बॉलीवुड का पहला सुपरहीरो? दशकों पहले पर्दे पर आई थीं नजर

3 बच्चों के पैरेट्ंस हैं माही विज और जय

इतना ही नहीं, एक्ट्रेस ने तलाक को ड्रामा कहने वालों को भी जवाब दिया और वो कहती हैं कि कोई भी तलाक से गुजरना नहीं चाहेगा. यहां कोई ड्रामा नहीं है. माही ने कहा कि लोग कह रहे हैं कि इंडस्ट्री में तलाक मजाक बन गया है. उन्होंने इस पर सफाई दी कि ऐसा नहीं है तलाक हर जगह हो रहे हैं. उन्होंने अपने मैटर को अच्छे से संभाला है. आपको बता दें कि माही विज और जय भानुशाली ने 11 नवंबर, 2011 में शादी की थी और इस शादी से उनके तीन बच्चे हैं. तारा उनकी बायलॉजिकल बेटी हैं. उनका जन्म 2019 में हुआ था और 2017 में कपल ने राजवीर और खुशी को गोद लिया था.

First published on: Jan 09, 2026 05:50 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.