---विज्ञापन---

टेलीविजन

Bigg Boss फेम Jay Dudhane को पुलिस ने किया अरेस्ट, 5 करोड़ की धोखाधड़ी का है मामला

Jay Dudhane Arrested: बिग बॉस मराठी 3 और स्प्लिट्सविला 13 के विनर जय दुधाने को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है. जय को पुलिस ने मुंबई एयरपोर्ट से अरेस्ट किया है. आइए जानते हैं कि क्या है पूरा मामला?

Author Edited By : Nancy Tomar
Updated: Jan 4, 2026 19:50
Jay Dudhane
Jay Dudhane. image credit- social media

Jay Dudhane Arrested: बिग बॉस मराठी 3 और स्प्लिट्सविला 13 के विनर जय दुधाने को लेकर बड़ी खबर आ रही है. जय दुधाने को मुंबई एयरपोर्ट से 5 करोड़ रुपये के कथित धोखाधड़ी के मामले में अरेस्ट किया गया है. जय को हिरासत में लेने के बाद पुलिस ने उनके परिवार के लोगों से भी पूछताछ की है. आइए जानते हैं कि आखिर क्या है पूरा मामला?

क्या है पूरा मामला?

जानकारी की मानें तो मुंबई एयरपोर्ट से फर्जी संपत्ति बिक्री से जुड़े कथित 5 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के मामले में जय को गिरफ्तार किया गया है. जय ठाणे निवासी एक फिटनेस ट्रेनर, एथलीट, मॉडल और अभिनेता हैं और उन्हें स्थानीय पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.

---विज्ञापन---

धोखाधड़ी का मामला

पुणे मिरर के अनुसार, धोखाधड़ी के मामले में दर्ज एफआईआर के संबंध में जय के परिवार जिनमें उनकी मां, बहन, दादी और दादा शामिल हैं, से पूछताछ की गई है. उन पर फर्जी दस्तावेजों को यूज करके कई खरीदारों को व्यावसायिक संपत्ति बेचने का आरोप है, जिससे लोगों को भारी नुकसान हुआ है.

यूजर्स को नहीं हो रहा भरोसा

इसको लेकर अब इंटरनेट पर भी जमकर चर्चा हो रही है. सोशल मीडिया पर लोग इस बारे में बातें कर रहे हैं. इतना ही नहीं बल्कि इंटरनेट पर जो पोस्ट सामने आए हैं, उनपर यूजर्स अपना रिएक्शन भी दे रहे हैं. इतना ही नहीं कमेंट्स के जरिए लोगों ने सवाल करना शुरू कर दिया है कि भाई तो कमाल के इंसान है, फिर वो ऐसा कैसे कर सकते हैं?

---विज्ञापन---

मामले में क्या नया मोड़ आता है?

दरअसल, जय के फैंस और यूजर्स को भरोसा ही नहीं हो रहा है कि वो ऐसा भी कुछ कर सकते हैं, लेकिन इंटरनेट पर हर कोई हैरान है और इस पूरे मामले के बारे में जानना चाहता है. अभी इस मामले को लेकर इतनी ही जानकारी सामने आई है. हालांकि, अब देखने वाली बात होगी कि इस केस में क्या नया अपडेट सामने आता है?

यह भी पढ़ें- कौन हैं टीना रिझवानी? जो बनेगी सलमान खान के भांजे अयान अग्निहोत्री की वाइफ

First published on: Jan 04, 2026 07:31 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.