---विज्ञापन---

टेलीविजन

‘बिस्तर गीला होता है…’, पत्नी ट्विंकल खन्ना को लेकर Tv पर अक्षय कुमार ने कही ये बात, सबके सामने खोली पोल

अक्षय कुमार इन दिनों रियलिटी शो 'द व्हील ऑफ फॉर्च्यून' को लेकर चर्चा में हैं. ऐसे में अब इस शो का एक प्रोमो सामने आया है, जिसमें वो ट्विंकल खन्ना को लेकर मजेदार खुलासा करते हुए नजर आ रहे हैं. उनकी बात पर रितेश देशमुख और मौजूद सभी लोग खूब हंसने लगते हैं.

Author Edited By : Rahul Yadav
Updated: Jan 22, 2026 11:17
Akshay kumar Twinkle Khanna Funny Revelation
Wheel of Fortune Promo: अक्षय कुमार ने किया शॉकिंग खुलासा. (Photo- Insta)

बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार कहे जाने वाले एक्टर अक्षय कुमार अपने नए रियलिटी शो ‘द व्हील ऑफ फॉर्च्यून’ को लेकर चर्चा में हैं. वो बतौर होस्ट इस शो के जरिए टीवी पर वापसी कर रहे हैं. इसे पहले एपिसोड की झलक भी सामने आ गई है, जो बेहद ही मजेदार होने वाला है. इसका प्रोमो भी जारी कर दिया गया है, जिसे देखने के बाद हर कोई हैरान हो गया है. इसमें रितेश देशमुख, जेनेलिया देशमुख और श्रेयस तलपड़े खास मेहमान के रूप में शो में नजर आने वाले हैं. अक्षय उनके साथ मजेदार बाते करते और गें खेलते हुए नजर आने वाले हैं. इसी बीच अक्षय ने पत्नी ट्विंकल खन्ना को लेकर मजेदार खुलासा किया है.

सोशल मीडिया पर सामने आए शो ‘द व्हील ऑफ फॉर्च्यून’ के प्रोमो में देखने के लिए मिल रहा है कि अक्षय और रितेश मस्ती करते हैं. इस दौरान अक्षय ने रितेश से पूछा कि उनकी शादी को कितने साल हो गए हैं? इस पर एक्टर की ओर से जवाब आता है कि उन्होंने जेनेलिया को 10 साल तक डेट किया और उन्हें शादी के 14 साल हो चुके हैं. इसके बाद खिलाड़ी कुमार उन्हें कहते हैं कि उनकी शादी को 25 साल हो चुके हैं. उन्होंने रितेश को पत्नी से माफी मांगना सीखने की फ्री सलाह भी दी. इस पर जेनेलिया मजाक में कहती हैं कि वो (रितेश) सॉरी देशमुख हैं.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: 98वें अकादमी पुरस्कारों का ऐलान आज, रेस में भारत की 5 फिल्में, जानिए कब और कहां देख सकते हैं शो

अक्षय ने खोली ट्विंकल खन्ना की पोल

इसी बातचीत में अक्षय कुमार ने ट्विंकल खन्ना को लेकर मजेदार किस्सा सुनाया. उन्होंने बताया कि उनकी बीवी थोड़ी अलग है. जब वो (ट्विंकल खन्ना) उनसे नाराज होती हैं तो उन्हें कब पता चलता है जब उनका बिस्तर गीला हो जाता है. एक्टर ने बताया कि जब नो सोने जाते हैं तो उनके साइड का बिस्तर गीला होता है और इस पर पानी डाल दिया जाता है. उनकी ये बात सुनकर रितेश और जेनेलिया हंसते-हंसते लोटपोट हो जाते हैं.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: ‘मैं 500 करोड़ का केस करूंगी…’, सूर्यकुमार यादव और खुशी मुखर्जी का विवाद फिर गरमाया, एक्ट्रेस ने दिया बड़ा बयान

अक्षय-ट्विंकल खन्ना की शादी को हुए 25 साल

गौरतलब है कि अक्षय खन्ना और ट्विंकल खन्ना की शादी को 25 साल का वक्त हो चुका है. कपल ने 17 जनवरी, 2001 में प्राइवेट सेरेमनी में शादी की थी. इसमें सिर्फ करीबी दोस्त और परिवार ही पहुंचे थे. इस शादी के बाद ट्विंकल ने एक्टिंग से दूरी बना ली थी. अब वो एक बेहतरीन राइटर हैं. इस रिश्ते से उनके दो बच्चे बेटा आरव और बेटी नितारा हैं. कपल सोशल मीडिया पर अक्सर अपनी तस्वीरें शेयर करता है, जिसमें दोनों का कमाल का बॉन्ड देखने के लिए मिलता है.

कब और कहां देख सकते हैं ‘द व्हील ऑफ फॉर्च्यून’?

बहरहाल, अगर अक्षय कुमार के शो ‘द व्हील ऑफ फॉर्च्यून’ की बात की जाए तो इसे 27 जनवरी से ओटीटी प्लेटफॉर्म और टीवी पर स्ट्रीम किया जाएगा. इसे ओटीटी पर सोनी लिव पर देख सकते हैं. इसके अलावा भी एक्टर कई फिल्मों का हिस्सा हैं, जिसमें वो नजर आने वाले हैं. इसमें प्रियदर्शन की फिल्म ‘भूत बंगला’ जैसी फिल्म शामिल है. इसमें अक्षय के साथ ही परेश रावल और वामिका गब्बी अहम रोल में हैं. इसे 15 मई, 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा. इतना ही नहीं, वो ‘हेरा फेरी 3’ के साथ ही ‘वेलकम टू जंगल’ और ‘हैवान’ में भी नजर आने वाले हैं.

First published on: Jan 22, 2026 11:17 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.