लोकप्रिय टेलीविजन अभिनेता निर्भय और गौरव वाधवा के पिता संदीप वाधवा के निधन की खबर सामने आई है। उनके पिता संदीप वाधवा के निधन से दोनों बंधु शोक में हैं। इस खबर ने प्रशंसकों और टेलीविजन इंंडस्ट्री को सदमे में डाल दिया है।
निर्भय वाधवा ने संकट मोचन महाबली हनुमान और श्रीमद् रामायण में भगवान हनुमान की भूमिका निभाई है। वहीं, गौरव वाधवा ने ‘ये है मोहब्बतें’ और ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ जैसे धारावाहिकों में अपनी भूमिका निभाई है। दोनों भारतीय टेलीविजन में प्रमुख चेहरों में से हैं। राजस्थान के जयपुर से ताल्लुक रखने वाले दोनों भाई हमेशा अपने परिवार और आपसी रिश्तों की मजबूती के बारे में स्नेह से बात करते रहे हैं।
साल 2022 में हुआ था मां का निधन
संदीप वाधवा के निधन का कारण अभी तक सार्वजनिक नहीं किया गया है। अभिनेता गौरव वाधवा ने यह जानकारी सोशल मीडिया पोस्ट के माध्यम से दी है। यह निजी क्षति वाधवा परिवार के लिए एक बड़ा झटका है। इसके पहले दोनों बंधुओं ने जून 2022 में अपनी मां इंदु वाधवा के निधन का दुख सहा था।
टेलीविजन इंडस्ट्री से जुड़े लोगों और प्रशंसकों ने शोक संदेश भेजकर वाधवा भाइयों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है और इस कठिन समय में उनका समर्थन किया है। अभी अंतिम संस्कार की व्यवस्था के बारे में कोई और जानकारी सार्वजनिक नहीं की गई है।
2013 में की थी करियर की शुरुआत
निर्भय वाधवान ने अपने करियर की शुरुआत 2013 में धारावाहिक महाभारत के भाई दुषासनल की भूमिका निभाकर की थी। उन्हें ‘संकट मोचन महाबली हनुमान’ और ‘श्रीमद् रामायण’ में हनुमान की भूमिका निभाकर प्रसिद्धि मिली। उन्होंने ‘कयामत की रात’ में कालासुर और ‘विघ्नहर्ता गणेश’ में महिषासुर जैसे किरदार निभाए हैं। निर्भय ने ‘भारत का वीर पुत्र – महाराणा प्रताप’ जैसे ऐतिहासिक ड्रामों में भी काम किया और बॉलीवुड में ‘मैं और मिस्टर राइट (2014)’ में छोटी भूमिका निभाई।
वहीं, गौरव वाधवा गौरव वाधवा निर्भय के छोटे भाई हैं। उन्होंने ‘ये है मोहब्बतें, ये रिश्ता क्या कहलाता है’ और ‘थपकी प्यार की’ जैसे धारावाहिकों में अपनी सहायक भूमिकाओं को निभाया है।। उन्होंने सुपर सिस्टर्स में मुख्य भूमिका निभाई और यूट्यूब चैनल रिमोरव व्लॉग्स के माध्यम से भी प्रसिद्धि पाई। दोनों भाइयों ने अपनी मेहनत से टेलीविजन इंडस्ट्री में अलग-अलग छाप छोड़ी है।
ये भी पढ़ें- War 2 Trailer Views Record: ‘वॉर 2’ के ट्रेलर ने यूट्यूब पर बनाया रिकार्ड, एक दिन में 3 करोड़ लोगों ने देखा