---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

नागपुर हिंसा के लिए छावा-विक्की कौशल को ब्लेम करने वालों पर बरसा बिग बॉस का एक्स कंटेस्टंट, जानिए क्या है मामला?

विक्की कौशल की फिल्म छावा को लेकर हाल ही में महाराष्ट्र के सीएम फडणवीस ने जिक्र किया जिसके बाद कई लोग हिंसा के लिए फिल्म को जिम्मेदार ठहराने लगे। इस पर अब बिग बॉस के एक्स कंटेस्टेंट ने अपना रिएक्शन दिया है।

Author Edited By : Himanshu Soni Updated: Mar 19, 2025 12:57
Chhaava
Chhaava

फिल्म ‘छावा’ को दर्शकों से जबरदस्त प्यार मिला, लेकिन हाल ही में विक्की कौशल और फिल्म की टीम को नागपुर में हुई हिंसा के लिए जिम्मेदार ठहराया जा रहा है। इस विवाद पर राजनीतिक विश्लेषक और ‘बिग बॉस 13’ फेम तहसीन पूनावाला ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने विक्की कौशल और ‘छावा’ टीम का सपोर्ट करते हुए हिंसा के लिए फिल्म को दोषी ठहराने वालों की आलोचना की।

विक्की कौशल के सपोर्ट में उतरे पूनावाला

‘छावा’ मराठा योद्धा छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन पर बेस्ड फिल्म है। फिल्म में मुगल शासक औरंगजेब को दिखाया गया है, जिन्होंने 1689 में संभाजी महाराज की निर्मम हत्या की थी। फिल्म के बाद कई लोगों में औरंगजेब के खिलाफ नाराजगी बढ़ गई। 17 मार्च को विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल द्वारा आयोजित प्रदर्शन के दौरान नागपुर में हिंसा भड़क गई।

---विज्ञापन---

रिपोर्ट्स के मुताबिक अफवाहें फैलीं कि इस प्रदर्शन के दौरान इस्लाम के पवित्र ग्रंथ कुरान का अपमान किया गया, जिससे स्थिति और बिगड़ गई। देखते ही देखते पत्थरबाजी और गाड़ियों को जलाने की घटनाएं सामने आईं। इस पूरी घटना के लिए कुछ लोग विक्की कौशल और ‘छावा’ की टीम को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं।

---विज्ञापन---

तहसीन पूनावाला ने साधा निशाना 

तहसीन पूनावाला ने इस आरोप पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि किसी भी फिल्म या कला का उद्देश्य समाज को दिखाना होता है, न कि हिंसा भड़काना। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए कहा, ‘ये बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि नागपुर में हुई हिंसा के लिए विक्की कौशल और ‘छावा’ जैसी शानदार फिल्म को जिम्मेदार ठहराया जा रहा है।

कला—चाहे वो फिल्म हो, किताब हो या कोई और जरिया—सिर्फ समाज का दर्पण होती है, वो दंगा भड़काने का औजार नहीं होती। अगर किसी को कोई फिल्म पसंद नहीं आती, तो वो उसे नजरअंदाज कर सकता है या उससे बेहतर फिल्म बना सकता है, लेकिन हिंसा किसी भी हालात में स्वीकार्य नहीं हो सकती।’

पूनावाला ने सीधे तौर पर समाजवादी पार्टी के नेता अबू आजमी और एक एक्ट्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि ये वही लोग हैं जिन्होंने औरंगजेब का महिमामंडन किया, जिसके बाद कुछ दक्षिणपंथी गुटों ने भी इस मुद्दे पर आग में घी डालने का काम किया। उन्होंने आगे कहा कि इन नेताओं और खास वर्ग के लोगों के परिवार के सदस्य कभी भी सड़कों पर नहीं उतरते, लेकिन गरीब और मध्य वर्ग के लोग इसका खामियाजा भुगतते हैं।

नागपुर में ताजा हालात 

नागपुर हिंसा के बाद नागपुर पुलिस ने शहर में कर्फ्यू लगा दिया है ताकि स्थिति नियंत्रण में रहे। प्रशासन ने भी अपील की है कि किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान न दें और शांति बनाए रखें।

यह भी पढ़ें: शुक्रवार नहीं इस दिन रिलीज होगी ‘सिकंदर’, सामने आई कंफर्म डेट!

HISTORY

Edited By

Himanshu Soni

First published on: Mar 19, 2025 12:57 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें