Deepika Arya on Payal Malik: Bigg Boss OTT 3 के घर में इन दिनों काफी कलेश दिख रहा है। खासकर जब से विशाल पांडे और अरमान मलिक के बीच थप्पड़ कांड हुआ है, तब से कंटेस्टेंट्स के बीच ग्रुप बनते हुए नजर आ रहे हैं। अरमान मलिक की पहली पत्नी पायल मलिक जब से घर से बेघर हुईं हैं उन्होंने भी एक के बाद कंटेस्टेंट्स को लेकर कई खुलासे किए हैं। इसी बीच बिग बॉस 17 के कंटेस्टेंट सनी आर्य की वाइफ दीपिका आर्य ने भी अरमान, पायल और कृतिका को एक वीडियो के जरिए जमकर खरी-खोटी सुनाई थी। पायल मलिक से जब इसे लेकर एक इंटरव्यू में पूछा गया था तो उन्होंने दीपिका पर निशाना साधा था। अब दीपिका ने पायल को उस बात का मुंहतोड़ जवाब दे दिया है। चलिए आपको बताते हैं पूरा मामला क्या है।
पायल मलिक को दीपिका आर्य का जवाब
दीपिका आर्य ने अपने इंस्टाग्राम पर वीडियो जारी करते हुए पायल मलिक को जमकर खरी खोटी सुनाई है। पायल मलिक के बारे में बोलते हुए दीपिका ने कहा कि ‘आज के समय में अगर आप किसी को सही भी बोल देंगे तो भी लोगों को प्रोब्लम होने लगेगी। पायल ने इंटरव्यू में कहा कि वो तो हमारे घर में आकर ढोल बजाकर नाच के गई थी।’ इस पर दीपिका ने कहा- ‘आपको समझ आता है कि आप क्या बोल रहे हो। आपके घर पर जब मैं आई थी तो मैं खुशी में शामिल हुई थी तो ऐसे माहौल में मैं क्या मातम मनाऊंगी।’
View this post on Instagram
---विज्ञापन---
दीपिका ने आगे कहा कि ‘मैंने कब बोला कि तुम लोग घटिया हो, मैंने तो बस दो शादी को लेकर कहा था कि ये गलत है। आगे किसी को भी ऐसे नहीं करना चाहिए। आप किसी की बहन-बेटी के बारे में क्या बोल रहे हो, कैसे बोल रहे हो। ये कितना गलत है।’
पायल मलिक ने दीपिका पर की थी टिप्पणी
पायल मलिक ने एक इंटरव्यू में दीपिका को लेकर कहा था कि आप लोग उनके बारे में मुझसे मत पूछिए वो जो भी कह रही हैं उससे हमे फर्क नहीं पड़ता। वो मेरी शादी में हमारे घर आई थीं, खूब डांस करके गई हैं, वो हमारे घर पर आकर ढोलकियां भी बजाकर गई है।
कहां से शुरू हुआ पूरा मामला?
दरअसल ये पूरा मामला तब शुरू हुआ था जब दीपिका आर्य ने बिग बॉस को देखकर पायल, अरमान और कृतिका के बारे में काफी कुछ कहा था। उन्होंने कहा था कि ये कैसा संदेश दे रहे हैं हम समाज को। उन्होंने कहा था कि एक आदमी दो-दो शादियां करे, क्या यही संदेश हम समाज को दे रहे हैं। उन्होंने पायल मलिक के बारे में भी कहा था कि वो बेचारी काफी कुछ सह रही है। वो किसी से भी अपना दर्द शेयर नहीं करती। हालांकि अंदर से पायल बहुत दुखी है। दीपिका के इस बयान के बाद कृतिका मलिक की मां ने भी एक वीडियो जारी किया था। उन्होंने वीडियो जारी करते हुए बताया था कि किस तरह से दीपिका उनके घर आईं और उनकी खुशी में भी शामिल हुई थीं।
यह भी पढ़ें: Indian 2 के लिए किसने चार्ज किए कितने करोड़? Kamal Haasan की फीस सुन बॉलीवुड एक्टर्स को लगेगा झटका