---विज्ञापन---

फैन की मौत के बाद Taylor Swift ने कैंसिल किया शो, गर्मी की वजह से बुरी तरह हांफ रहीं थीं सिंगर

Taylor Swift Canceled Concert: हाल ही में एक वीडियो सामने आया है, जिसमें टेलर स्विफ्ट को परफॉर्मेंस के दौरान हांफते हुए दिखाया जा रहा है। वीडियो क्लिप में स्टार को 'बेजवेल्ड' गाने के बाद सांस लेने के लिए संघर्ष करते हुए दिखाया गया है।

Edited By : Nidhi Pal | Updated: Nov 19, 2023 15:28
Share :
Taylor Swift
image credit: X

Taylor Swift Canceled Concert: अमेरिकी गायिका टेलर स्विफ्ट ने चिलचिलाती गर्मी के कारण शनिवार को रियो डी जनेरियो में अपना शो रद्द कर दिया (Taylor Swift Canceled Concert) है। इसके एक दिन पहले उनकी एक प्रशंसक की मौत हो गई थी जो भीषण गर्मी के कारण कार्यक्रम स्थल पर बीमार पड़ गई थी। अब हाल ही में एक वीडियो सामने आया है, जिसमें टेलर स्विफ्ट को परफॉर्मेंस के दौरान हांफते हुए दिखाया जा रहा है। वीडियो क्लिप में स्टार को ‘बेजवेल्ड’ गाने के बाद सांस लेने के लिए संघर्ष करते हुए दिखाया गया है।

टेलर स्विफ्ट ने जाहिर किया दुख

---विज्ञापन---

उसी कॉन्सर्ट में हिस्सा लेने वाले एक फैन की अत्यधिक गर्मी के कारण मौत हो गई, जिसके बाद टेलर ने कहा कि वह बर्बाद हो गईं हैं। उन्होंने कहा ‘मुझे विश्वास नहीं हो रहा है कि मैं ये शब्द लिख रही हूं, लेकिन टूटे हुए दिल के साथ मैं कह रही हूं कि हमने आज रात एक फैन को खो दिया है मेरे शो से पहले। मैं आपको बता भी नहीं सकती कि मैं इससे कितना टूट गई हूं।’ टेलर ने कहा कि वह इस घटना को मंच से संबोधित नहीं कर पाएंगी, क्योंकि इस बारे में बात करने की कोशिश करते समय वह बहुत दुखी महसूस कर रही थीं। उन्होंने कहा, ‘मैं अब यह कहना चाहती हूं कि मैं इस क्षति को दिल से महसूस करती हूं और मेरा टूटा हुआ दिल उनके परिवार और दोस्तों के प्रति संवेदना व्यक्त करता है।’ एक वीडियो में टेलर को पानी की बोतलें बांटते हुए भी दिखाया गया है।

गर्मी की वजह से हांफ रहीं थी टेलर

गर्मी की वजह से फैन स्टेडियम में बेहोश हो गया और बाद में उसकी मौत हो गई। इसकी वजह से कार्डियोरेस्पिरेटरी अरेस्ट से उसकी मौत हो गई। वीडियो में टेलर को सांस लेने के लिए संघर्ष करते हुए दिखाए गए वीडियो पर चिंतित फैंस ने कमेंट किया। एक यूजर ने कहा, ‘ओएमजी…इससे मेरा दिल टूट गया है। लोग अपना ख्याल रखें और स्वस्थ रहें!’ रियो में शुक्रवार को तापमान 59.3 डिग्री सेल्सियस (138.7 डिग्री फारेनहाइट) की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया था। वहीं शनिवार को यह 59.7 डिग्री सेल्सियस (139.5) पर पहुंच गया। शुक्रवार को लगभग 60,000 प्रशंसक ओपन-एयर स्टेडियम में स्विफ्ट के सेल-आउट फर्स्ट संगीत कार्यक्रम के लिए एकत्र हुए थे।

कैंसिल किया शो

स्विफ्ट को रविवार को रियो में परफॉर्म करना था, जिसके बाद 24 से 26 नवंबर तक साओ पाउलो में तीन शो होने थे। टी4एफ ने कहा कि शनिवार का शो सोमवार के लिए पोस्टपोन कर दिया गया है।

 

HISTORY

Written By

Nidhi Pal

First published on: Nov 19, 2023 03:28 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें