---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Ranveer Allahbadia पर Tanmay Bhat का चौंकाने वाला खुलासा, Samay Raina के लिए स्टैंड ना लेने पर दी सफाई

Tanmay Bhat Reacts To Ranveer Allahbadia Case: पॉपुलर यूट्यूबर तन्मय भट्ट ने इंडियाज गॉट लेटेंट शो को लेकर हुए विवाद पर अब रिएक्शन दिया है। उन्होंने सफाई दी है कि उन्होंने रणवीर अल्लाहबादिया के लिए क्यों स्टैंड नहीं लिया।

Author Edited By : Himanshu Soni Updated: Feb 28, 2025 08:27
Tanmay Bhat Reacts To Ranveer Allahbadia Case
Tanmay Bhat Reacts To Ranveer Allahbadia Case

Tanmay Bhat Reacts To Ranveer Allahbadia Case: पॉपुलर यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया और समय रैना इन दिनों काफी सुर्खियों में हैं। दोनों को ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ के एक विवादित एपिसोड के बाद कड़ी आलोचना का सामना करना पड़ा है। ये एपिसोड यूट्यूब से हटा लिया गया है और मामले की जांच चल रही है। इस बीच, तन्मय भट और रोहन जोशी ने एक वीडियो के जरिए उन आलोचनाओं का जवाब दिया है, जिनमें आरोप लगाया गया था कि उन्होंने रणवीर और समय का समर्थन नहीं किया।

तन्मय ने रणवीर पर दिया रिएक्शन

रणवीर और समय के खिलाफ जब से ये विवाद शुरू हुआ, तब से दोनों सोशल मीडिया पर काफी चुप्प से हो गए हैं। दोनों ने जांच प्रक्रिया में सहयोग देने का वादा किया और मामले पर ज्यादा बात नहीं की। इसी बीच अब स्टैंडअप कॉमेडियन तन्मय भट ने यूट्यूब पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने इस आरोप का जवाब दिया कि वो रणवीर और समय के लिए ‘स्टैंड’ नहीं ले रहे हैं।

---विज्ञापन---

दरअसल तन्मय भट और रोहन जोशी ने वीडियो में एक फैन का कमेंट पढ़ा, जिसमें लिखा था “ये लोग जो हो रहा है उसके लिए स्टैंड क्यों नहीं ले रहे?” इस पर रोहन जोशी ने बिना कोई झिझक के कह दिया, ‘हम यहां अपना काम कर रहे हैं। आपको और किस स्टैंड की जरूरत है?’

---विज्ञापन---

वहीं इसी वीडियो में तन्मय ने ये भी खुलासा किया कि रणवीर ने इस पूरे विवाद के बाद उनके मैसेज तक का जवाब नहीं दिया। इस बयान से ये साफ होता है कि तन्मय उस पूरे एपिसोड के बाद शायद रणवीर और समय से खफा हैं।

रणवीर ने पुलिस को क्या बताया?

अब तक की जानकारी के मुताबिक, रणवीर अल्लाहबादिया को महाराष्ट्र साइबर सेल के अधिकारियों ने 24 फरवरी को करीब दो घंटे तक पूछताछ की। जांच में रणवीर ने अपनी गलती स्वीकार करते हुए बताया कि वो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ शो में समय रैना के दोस्त होने के कारण गए थे। इसके अलावा, उन्होंने ये भी साफ किया कि उन्होंने इस शो में अपनी मौजूदगी के लिए कोई पैसे नहीं लिए थे।

रणवीर ने बताया कि यूट्यूबर्स के बीच दोस्ती का रिश्ता होता है और वो एक-दूसरे के शो पर जाते रहते हैं। हालांकि, ये बात उन्होंने इस मामले में सही ठहराते हुए स्वीकार की कि उनके बयान को लेकर उन्हें खेद है।

रणवीर ने मांगी थी माफी

कुछ हफ्ते पहले रणवीर के पुलिस को सहयोग न करने को लेकर भी कई रिपोर्ट्स आई थीं, लेकिन उन्होंने एक आधिकारिक बयान जारी कर कहा था, ‘मेरी टीम और मैं पुलिस और सभी संबंधित अधिकारियों के साथ पूरी तरह से सहयोग कर रहे हैं। मैं जांच प्रक्रिया का पालन करूंगा और सभी एजेंसियों के लिए उपलब्ध रहूंगा। मेरे माता-पिता के बारे में जो टिप्पणी की, वो असंवेदनशील थी और मैं इसके लिए माफी चाहता हूं। मैं जो भी कर रहा हूं, वो सही तरीके से कर रहा हूं और पुलिस और न्यायिक प्रक्रिया पर मेरा पूरा विश्वास है।’

यह भी पढ़ें: Vivian Dsena को क्यों बुलाया जाता है एर्रोगेंट, Bigg Boss 18 के रनर अप ने बताई ये बात

HISTORY

Edited By

Himanshu Soni

First published on: Feb 28, 2025 08:27 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें