---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

MK Muthu Death: पिता CM रहे, भाई भी CM, नेता और दिग्गज अभिनेता का निधन, इंडस्ट्री में मातम

तमिल सिनेमा के दिग्गज अभिनेता एमके मुथु का निधन हो गया है। एमके मुथु के निधन की खबर से पूरी इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है और हर कोई उनके निधन पर दुख जाहिर कर रहा है।

Author Written By: News24 हिंदी Updated: Jul 19, 2025 16:47
MK Muthu
MK Muthu का निधन। image credit- social media

तमिल फिल्म इंडस्ट्री से बेहद दुखद खबर सामने आ रही है। तमिलनाडु के दिवंगत मुख्यमंत्री एम करुणानिधि के सबसे बड़े बेटे और अभिनेता और सिंगर एमके मुथु का निधन हो गया है। एमके मुथु के निधन की खबर से पूरी इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है। हर कोई दिवंगत आत्मा की शांति के लिए दुआ कर रहा है। इस बीच एमके मुथु के अंतिम संस्कार की भी जानकारी सामने आई है। आइए जानते हैं कि कब एमके मुथु का अंतिम संस्कार किया जाएगा?

कब होगा एमके मुथु का अंतिम संस्कार?

जानकारी की मानें तो सुनने में आया है कि अभिनेता एमके मुथु का अंतिम संस्कार आज शाम को किया जाएगा। आज ही उनके पार्थिव शरीर को लोगों के अंतिम दर्शन के लिए गोपालपुरम में स्थित एक्टर के आवास पर रखा जाएगा। अंतिम दर्शन से जुड़ी जानकारी राज्य सरकार ने दी है। वहीं, उनके निधन की जानकारी परिवार ने शेयर की है।

---विज्ञापन---

1970 में शुरू किया था फिल्मी करियर

वहीं, अगर एमके मुथु की बात करें तो उन्होंने 1970 के दशक में एक्टिंग की दुनिया में अपना पहला कदम बढ़ाया था। एमके मुथु की खास बात ये थी कि उन्होंने अपनी पहली ही फिल्म में डबल रोल किया था, जो लोगों को बेहद पसंद भी आया था। इसके अलावा एमके मुथु ने ‘अनैया विलक्कू’, ‘पिल्लैयो पिल्लई’, ‘समयालकरन’ और ‘पूक्करी’ जैसी फिल्मों में अपने अभिनय का जलवा दिखाया है।

कमाल के सिंगर थे एमके मुथु 

एमके मुथु ना सिर्फ एक बेहतरीन एक्टर थे बल्कि वो एक कमाल के सिंगर भी थे। मुथु ने अपने करियर में कई गानों को अपनी आवाज भी दी है। आज भी लोगों को उनके गानें उतने ही पसंद हैं, जितने उनके समय में हुआ करते थे। एमके मुथु के निधन से ना सिर्फ परिवार बल्कि उनके फैंस और चाहने वाले भी बेहद मायूस हैं और उनकी आत्मा की शांति के लिए दुआ कर रहे हैं।

बड़े भाई के निधन पर जताया दुख 

वहीं, एमके स्टालिन ने अपने बड़े भाई के निधन पर दुख जाहिर करते हुए कहा कि कलैगनार (करुणानिधि) फैमिली के सबसे बड़े बेटे और मेरे प्यारे भाई एमके मुथु के निधन की खबर किसी बड़े झटके से कम नहीं खी। मेरे भाई ने पेरेंट्स की तरह मेरा ख्याल रखा और मुझे बहुत प्यार दिया। उनका जाना मेरे लिए एक बड़े दुख के समान है।

यह भी पढ़ें- Ahaan Panday ने Saiyaara के लिए वसूली कितनी फीस? मेकर्स की जेब से निकले करोड़ों

First published on: Jul 19, 2025 04:47 PM

संबंधित खबरें