साउथ फिल्म इंडस्ट्री के अभिनेता-निर्देशक मनोज भारतीराजा का बीती शाम मंगलवार को निधन हो गया जिससे फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई। उन्होंने 25 मार्च को चेन्नई के चेटपेट स्थित अपने आवास पर आखिरी सांस ली। इंडिया टुडे रिपोर्ट के मुताबिक बताया जाता है कि मनोज भारतीराजा की कुछ दिन पहले बाईपास सर्जरी हुई थी। उनकी उम्र सिर्फ 48 साल थी। उनके निधन पर तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने सोशल मीडिया के जरिए शोक व्यक्त किया है। आइए जानते हैं कि कौन थे मनोज भारतीराजा?
कौन थे मनोज भारतीराजा?
अभिनेता-निर्देशक मनोज भारतीराजा साउथ इंडस्ट्री के लीजेंड फिल्म निर्माता और अभिनेता भारतीराजा के बेटे थे। उनकी पत्नी अश्वथी उर्फ नंदना और दो बेटियां अर्शिता और मथिवाथानी हैं। एक्टर के अचानक निधन से इंडस्ट्री के लोग और फैंस दंग रह गए हैं। मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने एक्स पर मनोज भारतीराजा को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा, ‘अभिनेता और निर्देशक भारतीराजा के बेटे मनोज भारती के निधन की खबर से मैं गहरे दुख में हूं। उन्होंने अपने पित की डायरेक्ट फिल्म ताजमहल से करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने समुथिरम, अल्ली अर्जुन, वरुशामेलम वसंतम समेत कई फिल्मों में काम कर अपनी पहचान बनाई थी।’
यह भी पढ़ें: हैबिटेट होटल में तोड़फोड़ पर क्या बोले कुणाल कामरा? शो के अगले वेन्यू पर दिया अपडेट
संगीतकार इलैयाराजा ने जताया शोक
मुख्यमंत्री ने आगे लिखा, ‘कम उम्र में उनका अप्रत्याशित निधन स्तब्धकारी है। मैं इयाक्कुनार इमायम भारतीराजा और उनकी फैमिली, फिल्म इंडस्ट्री के दोस्तों के प्रति गहरी संवेदना और सांत्वना करता हूं, जो अपने बेटे के निधन का शोक मना रहे हैं।’ उनके अलावा संगीतकार इलैयाराजा ने शोक व्यक्त करते हुए लिखा, ‘मेरे पसंदीदा दोस्त भारतीराजा के बेटे मनोज कुमार के निधन की खबर से मैं स्तब्ध रह गया। मेरे पास शब्द नहीं हैं। उनके साथ ऐसी त्रासदी नहीं होनी चाहिए थी। हालांकि हमारे पास इस भाग्य को स्वीकार करने के अलावा कोई विकल्प नहीं है। मैं ऊपर वाले से प्रार्थना करता हूं कि मनोज भारतीराजा की आत्मा को शांति मिले।’
இதய அஞ்சலி 💔😔🙏🏻#RIPManojBharathiraja #RIPManoj#ManojBharathiraja pic.twitter.com/zXNK1xEnUx
— J E E V A N A N T H A M (@J_Since2000) March 25, 2025
मनोज भारतीराजा का फिल्मी करियर
बता दें कि मनोज भारतीराजा ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत साल 1999 में फिल्म ‘ताजमहल’ से की थी। इस फिल्म को उनके पिता भारतीराजा ने बनाया था। हालांकि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी। फिल्म के गाने एआर रहमान ने बनाए थे जिन्हें काफी पसंद किया गया था। इसके बाद मनोज भारतीराजा ने एली अर्जुन, महा नादिगन और वरुशामेलम वसंतम जैसी फिल्मों में काम किया। फिल्मों के अलावा उन्होंने तमिल फिल्मों का निर्देशन भी किया था। इसके अलावा वह ‘ईची एलुमिची’ गाने को गाकर सिंगिंग में भी हाथ आजमा चुके थे।