Tamannaah Bhatia Vijay Varma Breakup: तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा के फैंस शॉक्ड हो सकते हैं। कपल गोल्स देने वाले इस जोड़े के ब्रेकअप की खबरें सामने आ रही हैं। पहले ऐसा कहा जा रहा था कि साल 2025 में तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा शादी के बंधन में बंध सकते हैं। कुछ लोग तो इन दोनों की शादी के अनाउंसमेंट का इंतजार कर रहे हैं। हालांकि, अब ‘लस्ट स्टोरीज’ (Lust Stories 2) फेम कपल के ब्रेकअप की रिपोर्ट्स से कुछ लोगों के पैरों तले जमीन खिसक सकती है।
तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा का हुआ ब्रेकअप?
Pinkvilla की रिपोर्ट के मुताबिक, तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा के रिश्ते ने नया मोड़ ले लिया है और कुछ हफ्ते पहले ही इन दोनों ने अपना रिश्ता खत्म कर अपनी-अपनी राहें हमेशा के लिए अलग कर ली हैं। तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा के किसी करीबी सूत्र ने ही ये खबर कंफर्म की है। अब इस रोमांटिक रिश्ते का अंत हो गया है। रिपोर्ट्स की मानें तो, तमन्ना और विजय भले ही अब कपल नहीं हैं, लेकिन एक-दूसरे के लिए म्यूचुअल रिस्पेक्ट रखते हैं।
करीबी ने तमन्ना और विजय के ब्रेकअप पर किया खुलासा
बताया जा रहा है कि ब्रेकअप के बाद भी ये दोनों अच्छे दोस्त बनकर रहने वाले हैं। इनका प्लान तो यही है कि पार्टनर न सही, लेकिन दोनों दोस्त तो रह ही सकते हैं। साथ ही इस वक्त ये दोनों अपने-अपने शेड्यूल में बिजी हैं और कड़ी मेहनत कर रहे हैं। हालांकि, इनके रिश्ते में क्या गलत हुआ? और तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा ने ये फैसला क्यों लिया? अभी तक वो वजह सामने नहीं आई है। ब्रेकअप का कारण अभी तक सस्पेंस बना हुआ है।
यह भी पढ़ें: International Women’s Day: हर महिला के लिए इंस्पिरेशन हैं TV की ये 5 बहुएं, आपकी फेवरेट कौन-सी?
फैंस करते थे जोड़ी को ट्रोल
वहीं, अभी तक तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा ने भी ब्रेकअप की ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की है। ऐसे में ‘न्यूज 24’ इस ब्रेकअप की पुष्टि नहीं करता। आपको बता दें, तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा के ब्रेकअप से जहां कुछ लोगों को झटका लगेगा। वहीं, कुछ फैंस ऐसे भी होंगे जो खुशियां मनाने वाले हैं। दरअसल, जब भी तमन्ना-विजय के साथ नजर आती हैं, तो लोग विजय को ट्रोल करना शुरू कर देते हैं। ज्यादातर लोगों को ये जोड़ी अटपटी लगती है और वो यही दुआ करते हैं कि तमन्ना और विजय अलग हो जाएं। अब रूमर्स देखकर तो लग रहा है जैसे करोड़ों फैंस की ये तमन्ना पूरी हो गई है।