तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा जब रिलेशनशिप में थे, तब भी लोगों का ध्यान खींच रहे थे और अब ब्रेकअप के बाद भी ये दोनों स्पॉटलाइट में बने हुए हैं। अभी तक कपल ने ना तो पब्लिक्ली अपना ब्रेकअप अनाउंस किया है और ना ही अलग होने का कारण रिवील किया। हालांकि, अब सच सामने आ गया है कि आखिर इनके बीच ऐसा क्या हुआ? जिसके बाद दोनों की राहें हमेशा के लिए अलग हो गईं। चलिए जानते हैं कि आखिर मामला क्या है?
2024-2025 में शादी करने वाले थे तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा
मीडिया रिपोर्ट्स का कहना है कि तमन्ना भाटिया के पिता पहले तो विजय वर्मा संग उनके रिश्ते से खुश नहीं थे। ये बात अलग है कि जब दोनों ने फैसला कर लिया था कि वो साल 2024 या 2025 में शादी कर लेंगे, तो एक्ट्रेस के पिता मान गए थे और उन्होंने इस फैसले को एक्सेप्ट कर लिया था। बाद में जब तमन्ना ने शादी से पांव पीछे खींचने शुरू किए, तो उनके पिता हैरान रह गए और उन्होंने इस बारे में सवाल किया। इसके बाद एक्ट्रेस ने अपने पिता को बताया कि वो विजय से शादी नहीं करना चाहतीं।
साथ में पब्लिक अपीयरेंस के लिए इंसिस्ट करते थे विजय!
खबरों के मुताबिक, अपने पेरेंट्स से इस बारे में बात करते हुए तमन्ना भाटिया ने उन्हें बताया कि उन्हें ऐसा नहीं लग रहा कि विजय अब उनके लिए कमिटेड हैं। तमन्ना भाटिया तो बार-बार साथ में पब्लिक अपीयरेंस देने से भी अपसेट थीं। बताया जा रहा है कि विजय के जोर देने पर, उनके आग्रह पर वो साथ में पब्लिक अपीयरेंस दे रही थीं। तमन्ना की बात सुनकर उनके पेरेंट्स ने उनसे यही पूछा कि अब वो लोगों को इस बारे में कैसे समझाएंगी? तो तमन्ना का जवाब था कि इसकी जरूरत क्या है?
यह भी पढ़ें: सलमान खान के बॉडीगॉर्ड शेरा का किस पर फूटा गुस्सा? वीडियो हुआ वायरल तो लोगों ने यूं किया रिएक्ट
चिरंजीवी ने तमन्ना भाटिया को ब्रेकअप के बाद दी सलाह!
तमन्ना भाटिया के फैमिली फ्रेंड और मशहूर साउथ एक्टर चिरंजीवी की भी अब इस मामले में एंट्री हो गई है। वो चाहते हैं कि तमन्ना खुद अपने ब्रेकअप की खबर मीडिया को बताएं। ये एक्ट्रेस के लिए बेहतर होगा। हालांकि, अभी तक एक्ट्रेस की तरफ से कोई बयान नहीं आया है, लेकिन हो सकता है कि अब एक्ट्रेस जल्द ही फैंस को सच बता दें।