---विज्ञापन---

Bigg Boss से ज्यादा कंट्रोवर्शियल हैं ये 5 टीवी शोज, Shilpa Shinde से Rupali Ganguly तक को लेकर हुआ विवाद

Tv Most Controversial Shows: बिग बॉस टीवी का सबसे कंट्रोवर्शियल शो है, लेकिन इस शो से भी खतरनाक कॉन्ट्रोवर्सीज टीवी के बाकी शोज को लेकर हो चुकी हैं। चलिए देखते हैं इस विवादित शोज की लिस्ट में कौन-से नाम शामिल हैं।

Edited By : Ishika Jain | Updated: Nov 19, 2024 17:29
Share :
Tv Most Controversial Shows
Tv Most Controversial Shows

Tv Most Controversial Shows: बिग बॉस (Bigg Boss) को आम तौर पर टीवी का सबसे विवादित शो कहा जाता है, लेकिन कुछ ऐसे शोज भी मौजूद हैं जिनके सामने बिग बॉस के विवाद भी फीके लगते हैं। इन दिनों टीवी के एक शो को लेकर तो ऐसी-ऐसी खबरें सामने आ रही हैं जिसे पढ़कर फैंस को अपनी आंखों पर यकीन नहीं हुआ। तो चलिए जानते हैं ये कौन-सा शो है और इस लिस्ट में किस-किसका नाम शामिल है?

Anupamaa

रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) का शो पहली बार तब गलत चर्चाओं में आया था जब एक्टर पारस कलणावत ने ये शो छोड़ा था। न चाहकर भी मेकर्स ने उन्हें शो से बाहर होने के लिए मजबूर कर दिया था। इसके बाद वनराज का किरदार निभाने वाले सुधांशु पांडे (Sudhanshu Pandey) ने जिस तरह से शो क्विट किया उसके बाद भी मेकर्स पर कई सवाल उठे। मदालसा शर्मा और रुपाली गांगुली के बीच चल रहे तनाव ने तो सभी का अटेंशन ग्रैब कर लिया था। तो कभी मेकर्स तो कभी कलाकारों के बीच का तनाव शो की नेगेटिव पब्लिसिटी का कारण बना है।

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah

TMKOC के मेकर्स पर शो के कई एक्स कलाकार बड़े-बड़े आरोप लगा चुके हैं। जेनिफर मिस्त्री, शैलेश लोढ़ा तो असित मोदी के खिलाफ पुलिस और कोर्ट तक के चक्कर लगा चुके हैं। वहीं, मोनिका भदोरिया और प्रिया आहूजा ने भी कई ऐसे खुलासे किए जिसके बाद मेकर्स- एक्टर्स के साथ कैसा सुलूक करते हैं ये पूरी दुनिया के सामने आ गया। हाल ही में ऐसी अफवाहें भी सुनने को मिली कि दिलीप जोशी ने छुट्टी को लेकर हुए विवाद के बाद असित मोदी का कॉलर पकड़ लिया। हालांकि, दिलीप जोशी ने सफाई देते हुए इन खबरों का खंडन कर दिया है।

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai

‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ जितने लम्बे समय से टीवी पर चल रहा है, उसके विवाद भी उतने ही बड़े हैं। पहले शो के लीड एक्टर्स यानी हिना खान और करण मेहरा के झगड़े खूब सुर्खियां बटोरते थे। इसके बाद शो में शुरू हुए रोमांस से मेकर्स को जो तकलीफ थी और एक्टर्स पर जो पाबंदियां उन्होंने लगाईं वो भी दुनिया के सामने आ गईं। कई एक्टर्स को बीच शो में निकालने का भी मेकर्स पर इल्जाम लगा है।

Bhabi Ji Ghar Par Hai!

‘भाबीजी घर पर हैं!’ से शिल्पा शिंदे की एग्जिट पर हुआ बवाल तो शायद ही कोई भूल पाएगा। शिल्पा को रातों-रात इस शो से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था। साथ ही एक्ट्रेस के खिलाफ नेगेटिव पब्लिस्टी भी करवाई गई थी। इसके बाद शिल्पा ने मेकर्स की पोल सबके सामने खोल दी और बिग बॉस के घर में भी अपने साथ ये हरकत करने वाले को जमकर सबक सिखाया था।

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18 में वो 5 मौके जब पलटीं Shilpa Shirodkar, 44 दिनों बाद दिखा ‘असली चेहरा’

Comedy Nights with Kapil

कपिल शर्मा की किस्मत अगर किसी शो से पलटी है तो वो है ‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल’। इस शो से ही कपिल ने कामयाबी और फेम का स्वाद चखा था। TRP के सारे रिकार्ड्स तोड़ने और लोगों के दिलों में जगह बनाने के बाद चैनल के साथ हुए विवाद के कारण ये शो बंद कर दिया गया था।

HISTORY

Edited By

Ishika Jain

First published on: Nov 19, 2024 05:29 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें