ओटीटी प्लेटफॉर्म्स के आने के बाद दर्शकों के लिए हर तरह के जॉनर की फिल्में और वेब सीरीज देखना काफी आसान हो गया है। लेकिन कई बार हमें अपने पसंदीदा जॉनर की फिल्में ढूंढने में काफी दिक्कत होती है, खासकर जब बात सस्पेंस और थ्रिलर फिल्मों की हो। अगर आप भी ऐसी फिल्मों के शौकीन हैं, जो आपके दिमाग को झकझोर दें और आपको कहानी में उलझाकर रखे, तो आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है। हम आपके लिए लाए हैं नेटफ्लिक्स पर मौजूद कुछ बेहतरीन सस्पेंस थ्रिलर फिल्मों की लिस्ट, जिन्हें देखकर आप खुद को स्क्रीन से हटने नहीं देंगे।
खूफिया (Khufiya)
तब्बू और अली फजल स्टारर ‘खूफिया’ एक जबरदस्त जासूसी थ्रिलर है। विशाल भारद्वाज के निर्देशन में बनी ये फिल्म एक सच्ची घटना से प्रेरित है, जिसमें रॉ एजेंट्स की जिंदगी के अनदेखे पहलुओं को दिखाया गया है। सस्पेंस और रहस्य से भरी ये फिल्म आपको पूरी तरह से बांध कर रखेगी।
जाने जान (Jaane Jaan)
करीना कपूर, जयदीप अहलावत और विजय वर्मा स्टारर ये फिल्म एक मर्डर मिस्ट्री है, जो एक अनोखे ट्विस्ट के साथ दर्शकों को चौंका देती है। ‘जानेजान’ 2023 में नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी और ये दर्शकों के बीच काफी लोकप्रिय रही। क्राइम, सस्पेंस और थ्रिल से भरपूर ये फिल्म आपको अंत तक सोचने पर मजबूर कर देगी।
हसीन दिलरुबा (Haseen Dillruba)
तापसी पन्नू, विक्रांत मैसी और हर्षवर्धन राणे की ये फिल्म एक सस्पेंस थ्रिलर है, जिसमें मर्डर मिस्ट्री को अनोखे अंदाज में दिखाया गया है। इस फिल्म में एक ऐसी कहानी है, जो आपको कई बार चौंकाएगी और हर मोड़ पर नया ट्विस्ट लेकर आएगी।
इत्तेफाक (Ittefaq)
अगर आप क्लासिक सस्पेंस थ्रिलर के शौकीन हैं, तो ‘इत्तेफाक’ आपके लिए एक बेहतरीन ऑप्शन है। इस फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा और सोनाक्षी सिन्हा ने मुख्य भूमिकाएं निभाई हैं। फिल्म की कहानी दो संदिग्धों के इर्द-गिर्द घूमती है, जिनमें से किसी एक ने हत्या की है, लेकिन सच क्या है ये जानने के लिए आपको पूरी फिल्म देखनी पड़ेगी।
मोनिका ओ माय डार्लिंग (Monica, O My Darling)
राजकुमार राव, हुमा कुरैशी और राधिका आप्टे स्टारर ‘मोनिका ओ माय डार्लिंग’ एक मजेदार और दिलचस्प क्राइम थ्रिलर है, जो आपको स्क्रीन से बांध कर रखेगी। इस फिल्म में सस्पेंस के साथ-साथ कॉमेडी का भी तड़का है, जो इसे और भी रोचक बना देता है।
यह भी पढ़ें: OTT Release: नेटफ्लिक्स-प्राइम वीडियो पर सस्पेंस-थ्रिल का फुल डोज, रिलीज हो रहीं बेहतरीन फिल्में-सीरीज