अगर आप ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कुछ ऐसा देखना चाहते हैं जो आपकी धड़कनों को तेज कर दे और परिवार के साथ बैठकर देखने लायक भी हो, तो ‘द फैमिली मैन’ आपके लिए परफेक्ट चॉइस है। ये वेब सीरीज हर उस दर्शक के लिए है जो थ्रिल, ड्रामा और इमोशनल एंगल को एक ही फ्रेम में देखना चाहता है।
द फैमिली मैन में सस्पेंस-थ्रिलर का जबरदस्त डोज
मनोज बाजपेयी की मुख्य भूमिका वाली इस सीरीज ने 2019 में अपनी शुरुआत से ही दर्शकों के दिलों पर राज करना शुरू कर दिया था। सीरीज में वो श्रीकांत तिवारी के किरदार में नजर आते हैं, जो एक मिडिल क्लास फैमिली मैन होते हुए भी एक गुप्तचर एजेंसी में काम करता है।
एक ओर जहां उन्हें देश की सुरक्षा के लिए आतंकवादियों से लड़ना होता है, वहीं दूसरी ओर घर की परेशानियों से भी जूझना पड़ता है। इस दोहरी जिंदगी को जिस ईमानदारी और यथार्थ के साथ दिखाया गया है, वह दर्शकों को पल भर के लिए भी स्क्रीन से हटने नहीं देता।
खतरनाक मिशन सीरीज को बनाता है रोमांचक
श्रीकांत की पत्नी और बच्चों के साथ उसका रिश्ता सीरीज में एक अहम भूमिका निभाता है। परिवार की परेशानियां, बच्चों के सवाल, पत्नी की नाराजगी – ये सब कुछ इतने रियलिस्टिक ढंग से दिखाया गया है कि दर्शक खुद को इससे जोड़ने लगते हैं। वहीं, दूसरी तरफ खतरनाक मिशन, आतंकियों की धमकी और सरकार की खुफिया रणनीतियां इस सीरीज को और भी रोमांचक बना देती हैं।
अब तक इस सीरीज के दो सीजन रिलीज हो चुके हैं और दोनों ने शानदार रेटिंग और जबरदस्त व्यूअरशिप हासिल की है। फैंस को लंबे समय से इसके तीसरे सीजन का इंतजार है, और रिपोर्ट्स की मानें तो इसका शूट पूरा हो चुका है और यह जल्द ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाला है।
अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं सीरीज
‘द फैमिली मैन’ को आप अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं। इस सीरीज की सबसे खास बात यह है कि इसमें हर किरदार की अपनी गहराई है, चाहे वो श्रीकांत हो या उनकी पत्नी सुचि, दोस्त जेके या फिर दुश्मन मुसा। कहानी में कहीं भी ढिलाई नहीं है और हर एपिसोड के अंत में आपको अगले एपिसोड की उत्सुकता जरूर होगी।
अगर आप अभी तक इस सीरीज को नहीं देख पाए हैं तो अब समय है इसे बिंज वॉच करने का। और जो पहले से इसके फैन हैं, वे तीसरे सीजन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। ‘द फैमिली मैन’ सिर्फ एक सीरीज नहीं, बल्कि एक ऐसी कहानी है जो आपको हंसाती भी है, रुलाती भी है और सोचने पर मजबूर भी करती है।
यह भी पढ़ें: Mouni Roy फिर आईं ट्रोलर्स के निशाने पर, नए लुक में देख नेटिजन्स ने किया ट्रोल