---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

9 एपिसोड की इस सीरीज में सस्पेंस-थ्रिलर का जबरदस्त डोज, फैमिली लव के साथ दिखेगा ड्रामा

मनोज बाजपेयी के करियर की सबसे बड़ी और पॉपुलर वेब सीरीज, जिसके अब तक दो सीजन आ चुके हैं। इस सीरीज में सस्पेंस-थ्रिल और ड्रामा का भरपूर डोज देखने को मिलता है।

Author Edited By : Himanshu Soni Updated: Apr 29, 2025 17:52
Suspense Thriller Movie The Family Man
Suspense Thriller Movie The Family Man

अगर आप ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कुछ ऐसा देखना चाहते हैं जो आपकी धड़कनों को तेज कर दे और परिवार के साथ बैठकर देखने लायक भी हो, तो ‘द फैमिली मैन’ आपके लिए परफेक्ट चॉइस है। ये वेब सीरीज हर उस दर्शक के लिए है जो थ्रिल, ड्रामा और इमोशनल एंगल को एक ही फ्रेम में देखना चाहता है।

द फैमिली मैन में सस्पेंस-थ्रिलर का जबरदस्त डोज

मनोज बाजपेयी की मुख्य भूमिका वाली इस सीरीज ने 2019 में अपनी शुरुआत से ही दर्शकों के दिलों पर राज करना शुरू कर दिया था। सीरीज में वो श्रीकांत तिवारी के किरदार में नजर आते हैं, जो एक मिडिल क्लास फैमिली मैन होते हुए भी एक गुप्तचर एजेंसी में काम करता है।

---विज्ञापन---

एक ओर जहां उन्हें देश की सुरक्षा के लिए आतंकवादियों से लड़ना होता है, वहीं दूसरी ओर घर की परेशानियों से भी जूझना पड़ता है। इस दोहरी जिंदगी को जिस ईमानदारी और यथार्थ के साथ दिखाया गया है, वह दर्शकों को पल भर के लिए भी स्क्रीन से हटने नहीं देता।

---विज्ञापन---

खतरनाक मिशन सीरीज को बनाता है रोमांचक

श्रीकांत की पत्नी और बच्चों के साथ उसका रिश्ता सीरीज में एक अहम भूमिका निभाता है। परिवार की परेशानियां, बच्चों के सवाल, पत्नी की नाराजगी – ये सब कुछ इतने रियलिस्टिक ढंग से दिखाया गया है कि दर्शक खुद को इससे जोड़ने लगते हैं। वहीं, दूसरी तरफ खतरनाक मिशन, आतंकियों की धमकी और सरकार की खुफिया रणनीतियां इस सीरीज को और भी रोमांचक बना देती हैं।

अब तक इस सीरीज के दो सीजन रिलीज हो चुके हैं और दोनों ने शानदार रेटिंग और जबरदस्त व्यूअरशिप हासिल की है। फैंस को लंबे समय से इसके तीसरे सीजन का इंतजार है, और रिपोर्ट्स की मानें तो इसका शूट पूरा हो चुका है और यह जल्द ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाला है।

अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं सीरीज 

‘द फैमिली मैन’ को आप अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं। इस सीरीज की सबसे खास बात यह है कि इसमें हर किरदार की अपनी गहराई है, चाहे वो श्रीकांत हो या उनकी पत्नी सुचि, दोस्त जेके या फिर दुश्मन मुसा। कहानी में कहीं भी ढिलाई नहीं है और हर एपिसोड के अंत में आपको अगले एपिसोड की उत्सुकता जरूर होगी।

अगर आप अभी तक इस सीरीज को नहीं देख पाए हैं तो अब समय है इसे बिंज वॉच करने का। और जो पहले से इसके फैन हैं, वे तीसरे सीजन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। ‘द फैमिली मैन’ सिर्फ एक सीरीज नहीं, बल्कि एक ऐसी कहानी है जो आपको हंसाती भी है, रुलाती भी है और सोचने पर मजबूर भी करती है।

यह भी पढ़ें: Mouni Roy फिर आईं ट्रोलर्स के निशाने पर, नए लुक में देख नेटिजन्स ने किया ट्रोल

HISTORY

Edited By

Himanshu Soni

First published on: Apr 29, 2025 05:52 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें