---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

कभी कमबैक के लिए फोन कर मांगा करती थीं काम, फिर ठोकी ऐसी ‘ताली’ कि ‘आर्या’ से बन गईं OTT क्वीन

Sushmita Sen Birthday: बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन आज 50 साल की हो गई हैं. ऐसे में आज उनके जन्मदिन के मौके पर आपको बता रहे हैं कि कैसे वह लंबे समय के कमबैक के बाद ओटीटी क्वीन बन गईं.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Rahul Yadav Updated: Nov 19, 2025 11:52
Sushmita Sen, Sushmita Sen Birthday, Happy Birthday Sushmita Sen
50 साल की हुईं सुष्मिता सेन. (Photo News24 GFX)

सुष्मिता सेन, बॉलीवुड जगत का वो नाम हैं, 90 के दशक में जिसके नाम का सिक्का चलता था. वह पहली भारतीय अभिनेत्री हैं, जिन्होंने मिस यूनिवर्स का खिताब जीता था और सारी लाइमलाइट ही चुरा ली थी. इस ताज को जीतने के बाद उन्होंने बॉलीवुड में डेब्यू किया था. लेकिन, सिनेमा जगत में कदम जमाना आसान नहीं था. उन्होंने अपने करियर में काफी उतार-चढ़ाव देखे. उनके परिवार का फिल्मों से कोई ताल्लुक नहीं था. उनके पास ना तो एक्टिंग एक्सपीरियंस था ना है इंडस्ट्री में कोई गॉड फादर. उनकी पहली फिल्म ‘दस्तक’ थी, जिसमें शूटिंग के दौरान उन्हें डांट तक पड़ी थी. भले ही सुष्मिता सेन का फिल्मों में कोई नहीं था लेकिन, उन्होंने काम अपनी शर्तों पर किया और बड़ा मुकाम हासिल किया.

दरअसल, सुष्मिता सेन आज अपना 50वां जन्मदिन मना रही हैं. उनका जन्म 19 नवंबर, 1975 को बंगाली परिवार में हुआ था. लेकिन, उनका जन्म हैदराबाद में हुआ था. उनके पिता सुबीर सेन इंडियन एयरफोर्स में विंग कमांडर थे और मां शुभ्रा सेन ज्वेलरी डिजाइनर थीं. 16 साल की उम्र में ही उन्हें अंग्रेजी ठीक-ठाक आ गई थी और ग्रैजुएशन नई दिल्ली के एयरफोर्स गोल्ड जुबली इंस्टीट्यूट से किया. इस दौरान उन्होंने मॉडलिंग का मन बना लिया था. यहीं से उनकी ग्लैमर वर्ल्ड की जर्नी शुरू हुई थी. वह लाइमलाइट में 1994 में तब आई जब उन्होंने ऐश्वर्या राय को हराकर मिस इंडिया का खिताब जीता था. हालांकि, बाद में ऐश्वर्या मिस वर्ल्ड तो सुष्मिता मिस यूनिवर्स चुनी गईं.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: सैफ अली खान के नवाबी ठाठ-बाट, पहले हाथ से गए 15000 करोड़, अब मुंबई में खरीदी प्रॉपर्टी, जानिए नेटवर्थ

सुष्मिता सेन की फिल्में और ब्रेक

सुष्मिता सेन भले ही मिस यूनिवर्स बन चुकी थीं लेकिन, उनके लिए फिल्म इंडस्ट्री में धाक जमाना आसान नहीं था. काफी संघर्षों के बाद उन्होंने इंडस्ट्री में काम किया और अपनी एक्टिंग ही नहीं खूबसूरती से भी एक्ट्रेस ने काफी नाम कमाया. उन्होंने ‘मैं हूं ना’, ‘सिर्फ तुम’, ‘बीवी नंबर 1’, ‘मैंने प्यार क्यों किया’ और ‘चिंगारी’ जैसी सैकड़ों फिल्मों में काम किया. फिल्मों के साथ ही अभिनेत्री अपनी निजी जिंदगी को लेकर काफी सुर्खियों में रहीं. उनका नाम इंडस्ट्री के कई दिग्गजों के साथ ही बिजनेसमैन तक के साथ जुड़ा लेकिन, आज भी वह सिंगल मदर हैं. उन्होंने अभी तक शादी नहीं की. एक्ट्रेस की लाइफ में वो समय भी जल्द ही आ गया जब उन्होंने फिल्मों से दूरियां बना ली. फिर जब उन्होंने कमबैक करना चाहा तो उन्हें 8 सालों तक पापड़ बेलने पड़े थे. इसके बारे में उन्होंने खुद बताया था.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: वो डायरेक्टर जिसने 22 साल में दी 6 सुपरहिट फिल्में, हर मूवी में मिली जिंदगी की सीख; पहचाना कौन?

कमबैक के लिए OTT मालिकों को फोन करती थीं सुष्मिता सेन

सुष्मिता ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि वह घर बैठे-बैठे बोर हो गई थीं इसलिए कमबैक करना चाहती थीं. काम की तलाश कर रही थीं. लेकिन, काम मिल नहीं रहा था. TOI में छपी रिपोर्ट के अनुसार, सुष्मिता सेन ने खुद बताया था कि वह ओटीटी मालिकों को फोन करके काम मांगती थीं और काम करने की इच्छा जाहिर करती थीं. एक्ट्रेस ने बताया था कि उन्होंने 8 सालों तक काम नहीं किया था.

OTT क्वीन बन चुकी हैं सुष्मिता सेन

आपको बता दें कि सुष्मिता सेन ने लंबे समय के बाद ओटीटी से कमबैक किया था और आज वह ओटीटी की क्वीन बन चुकी हैं. एक्ट्रेस ने वेब सीरीज ‘आर्या’ से कमबैक किया था. इसके तीन सीजन आ चुके हैं. इसे डिज्नी हॉट स्टार पर स्ट्रीम किया गया था. पहला सीजन 2020 में आया था. इसके बाद सुष्मिता सेन को ‘ताली’ में एक किन्नर की भूमिका में देखा गया था. इसे करने के बाद तो उनकी हर तरफ खूब तारीफ की गई थी. इससे वह ओटीटी पर छा गई थीं. इसे जियो सिनेमा ऐप पर देखा जा सकता है.

यह भी पढ़ें: कौन हैं Manya Anand? जिन्होंने Dhanush के मैनेजर पर कास्टिंग काउच का लगाया आरोप

First published on: Nov 19, 2025 11:52 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.