दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत भले ही इस दुनिया में नहीं हों लेकिन उनकी यादों को मिटा पाना उनके चाहने वालों, फैंस और को-एक्टर के लिए बिल्कुल आसान नहीं है। सुशांत की कई फिल्में हैं, जिन्हें देखकर फैंस आज भी उन्हें याद करते हैं। ऐसी ही एक फिल्म थी ‘डिटेक्टिव ब्योमकेश बख्शी’ जो साल 2015 में रिलीज हुई थी। सुशांत राजपूत की इस मिस्ट्री-थ्रिलर फिल्म की रिलीज हो 10 साल पूरे हो चुके हैं। इस मौके पर फिल्म के डायरेक्टर दिबाकर बनर्जी ने फिल्म पर बात करते हुए कहा, ‘हमने जिस तरह उस युग का निर्माण किया, हमने वैसा लुक बनाया, दर्शकों के लिए पता लगाना बहुत मुश्किल था कि फिल्म में कोलकाता का कौन सा शहर दिखाया गया था। या फिर मुंबई के किसी इलाके पर ही शूटिंग की गई थी।’
सीक्वल पर पूछा जाता है सवाल
दिबाकर बनर्जी ने कहा, ‘फिल्म डिटेक्टिव ब्योमकेश बख्शी ऐसी फिल्म मानी जाती है, जिसे दर्शक फिर से देखना चाहेंगे, खासकर यंग जेनरेशन के लोग जिन्होंने इसे 2015 में देखा था। अब वह एक दशक बड़े हो चुके हैं और फिल्म में ब्योमकेश के कारनामों का अधिक परिपक्व संस्करण देखना चाहते हैं।’ उन्होंने आगे कहा कि ‘हर कोई चाहता है कि हम डिटेक्टिव ब्योमकेश बख्शी का सीक्वल बनाएं। मैं इस पर बात करते हुए हमेशा ही ईमानदारी के साथ जवाब देना पसंद करता हूं।’
यह भी पढ़ें: बाबा सिद्दीकी के जाने से वो..’ फराह ने बताया सलमान के लिए क्यों मुश्किल थी ‘जोहरा जबीन’ की शूटिंग
डिटेक्टिव ब्योमकेश बख्शी के डायरेक्टर ने कहा, ‘जब भी मुझसे कोई फिल्म का सीक्वल बनाने की बात करता है, तो मुझे फिल्म से जुड़ी प्यारी यादें याद आ जाती हैं। मैंने जो दुनिया बनाई थी और फिल्म में 1942 का निर्माण किया। ये कुछ ऐसा था जो मेरे दिल के बहुत करीब है। मेरी टीम ने उस दुनिया को दर्शकों तक पहुंचाने पर काम किया।’
बड़ी उम्मीदों में से एक थे सुशांत
इस फिल्म के दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत को याद करते हुए दिबाकर बनर्जी ने कहा, ‘हम सभी के अंदर गहरी उदासी है क्योंकि सुशांत उन बड़ी उम्मीदों में से एक थे। वह ऐसे इंसान थे, जो बाहर से आए थे। कोई स्टार किड नहीं थे। वह किसी अंदरूनी गुट या बॉलीवुड की मंडली, अभिजात वर्ग से नहीं थे। इसके बावजूद उन्होंने अपने काम से दर्शकों के दिलों और दिमाग को पूरी तरह से जीत लिया था। उनका जाना बॉलीवुड के लिए बड़ा झटका है। हमने कुछ कीमती खो दिया है। बॉलीवुड ने अपना कुछ आकर्षण और मासूमियत खो दी है।
उन्होंने आगे कहा, मुझे लगता है कि बॉलीवुड ने अपने कुछ ऐसे लोगों को खो दिया है जो सुशांत सिंह राजपूत के जाने के बाद प्रमुख पुरुष बन सकते थे। ये एक ऐसा नुकसान है जो मुझे लगता है कि कभी भी ठीक से नहीं भरा जा सकेगा। ये नुकसान लंबे वक्त तक रहेगा। मुझे सच में सुशांत की बहुत याद आती है।