Suresh Gopi vs Women Journalist: हाल में कई मलयालम फिल्मों में नजर आ चुके साउथ सुपरस्टार और बीजेपी नेता सुरेश गोपी (Suresh Gopi) एक महिला पत्रकार को लेकर सुर्खियों में आ गए हैं। दरअसल, एक महिला पत्रकार ने एक्टर पर बदसलूकी की आरोप लगाते हुए केस दर्ज करवाया है। खबरों की मानें तो, शनिवार को मीडिया से बातचीत के दौरान एक्टर ने एक महिला पत्रकार के कंधे पर दो बार हाथ रख दिया था। हालांकि, एक्टर अपने इस व्यवहार के लिए माफी मांग ली है, लेकिन पत्रकार संगठनों ने एक्टर के इस व्यवहार की कड़ी निंदा करते हुए विरोध किया था।
वहीं, महिला पत्रकार के साथ इस तरह का अपने व्यवहार को लेकर एक्टर ने सोशल मीडिया पर माफी मांगी थी, जिसके तरह बीजेपी नेता ने कहा, ‘आज तक उन्होंने किसी के साथ भी इस तरह का अनुचित व्यवहार न तो सार्वजनिक या निजी स्थान पर किया है। अब जब महिला पत्रकार ने अपनी भावनाएं बताईं तो मैं इसे पूरी तरह से मानता हूं और अगर उन्हें मेरे व्यवहार के लिए बुरा लगा है और किसी भी तरह से प्रभावित हुई हैं तो मैं उनसे माफी मांगता हूं’।
यह भी पढ़ें: Sridevi की तरह रहस्य बनी फेमस एक्टर की मौत, हॉट टब में मिला शव
मीडिया संगठनों के साथ-साथ राजनीतिक दलों ने की भी निंदा
साउथ सुपरस्टार और बीजेपी नेता सुरेश गोपी के महिला पत्रकार के साथ इस तरह के व्यवहार को लेकर मीडिया संगठनों के साथ-साथ राजनीतिक दलों ने की भी निंदा की है। दरअसल, शुक्रवार को गोपी ने एक मीडियाकर्मियों को संबोधित किया। इसी दौरान उन्होंने अपना हाथ एक महिला पत्रकार के कंधे पर रख दिया था, जिसके बाद पत्रकार संगठनों ने एक्टर का कड़ा विरोध किया और माफी मांगने की मांग की। इसी बीच राजनीतिक दल भी एक्टर की निंदा कर रहे हैं।
महिला पत्रकार ने दर्ज कराई शिकायत
बता दें कि महिला पत्रकार ने एक्टर के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है। उन्होंने आरोप लगाते हुए बताया, ‘एक्टर की रिएक्शन एक्सप्लेनेशन से कहीं ज्यादा थी’। साथ ही उन्होंने एक्टर के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाते हुए बताया, ‘वे इस घटना के बाद मानसिक रूप से परेशान हैं। एक्टर के पहले कोशिश का विरोध करने के बाद भी दूसरी बार उनके कंधों को छुआ गया’। उन्होंने बताया, ‘वे इस लड़ाई को कानूनी रूप से लड़ना चाहती हैं’। (Suresh Gopi vs Women Journalist)