---विज्ञापन---

Sridevi की तरह रहस्य बनी फेमस एक्टर की मौत, हॉट टब में मिला शव

Friends Star Matthew Perry Death: फेमस टीवी सीरीज 'फ्रेंड्स' फेम मैथ्यू पेरी की मौत की खबर ने सभी को हैरान कर दिया है। एक्टर का शव उनके लॉस एंजिल्स के घर में पाया गया।

Edited By : Vandana Saini | Updated: Oct 29, 2023 08:57
Share :
Friends Star Matthew Perry Death
Friends Star Matthew Perry Death (Photo Credit - Instagram)

Friends Star Matthew Perry Death:हाल में हॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री से एक चौकाने वाली खबर सामने आ रही हैं, जिसने सभी को सन कर दिया है। टीवी की फेमस सीरीज ‘फ्रेंड्स’ (Friends) में नजर आ चुके एक्टर मैथ्यू पेरी (Matthew Perry) की मौत हो गई है। रिपोर्ट्स की मानें तो, उनका निधन डूबने से हुआ है। एक्टर का शव उनके लॉस एंजिल्स स्थित घर में पाया गया। बताया जा रहा है कि 54 साल के मैथ्यू की मौत हॉट टब में डूबने से हुई है। 90 के दशक के जाने-माने एक्टर मैथ्यू पेरी ने अपने करियर में कई टीवी शो और फिल्मों में काम किया है।

लॉस एंजिल्स टाइम्स के मुताबिक, एक्टर को उनके लॉस एंजिल्स स्थित घर में एक हॉट टब में बेहोश पाया गया, जिसके बाद उनकी जांच की गई तो उनको मृत घोषित कर दिया गया। खबरों की मानें तो ‘फ्रेंड्स’ फेम मैथ्यू पेरी कई सालों तक शराब की लत और पेन किलर से जूझते रहे थे, जिनके इलाज को लेकर एक्टर कई बार रिहैबिलिटेशन क्लीनिकों में भी गए थे।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: सिनेमाघरों में 100 दिनों तक छाई रहीं थीं Puneeth की 14 फिल्में, दादा साहब फाल्के अवॉर्ड से हुए थे सम्मानित

इलाज के लिए 9 मिलियन डॉलर खर्च कर चुके थे Matthew Perry

पिछले साल 2022 में अपने एक मेमोर ब्लॉग ‘फ्रेंड्स, लवर्स एंड द बिग टेरिबल थिंग’ में एक्टर ने इस बात का भी जिक्र किया था कि वो 65 बार डिटॉक्स से गुजरने हैं और अपनी लत को छुड़ाने के लिए किए उन्होंने जो कोशिशें की हैं उसमें लगभग 9 मिलियन डॉलर खर्च कर चुके हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, मैथ्यू पेरी (Matthew Perry Death) को ड्रग के इस्तेमाल के चलते साल 2018 में बर्स्ट कोलन के साथ-साथ कई तरह की हेल्थ प्रौब्ल्मस का सामना करना पड़ा, जिसके बाद एक्टर की सात घंटे की सर्जरी हुई थी और उसके बाद भी महीनों तक पेरी को कोलोस्टॉमी बैग का इस्तेमाल करना पड़ा था।

Matthew Perry का वर्कफ्रंट 

वहीं, अगर एक्टर मैथ्यू पेरी (Friends Star Matthew Perry Death) के वर्कफ्रंट की बात करें तो, 90 दशक के इस फेमस टीवी शो ‘फ्रेंड्स’ में एक्टर चांडलर बिंग के किरदार में नजर आए थे, जो साल 1994 से लेकर साल 2004 तक चला था। इस शो के 10 सीजन आए थे, जिनको खूब पसंद किया गया था। इस सीरीज के बाद एक्टर ‘फूल्स रश इन’ और ‘द होल नाइन यार्ड्स’ जैसी फिल्मों में भी नजर आ चुके हैं। उनके अभिनय को खूब पसंद किया जाता था।

HISTORY

Edited By

Vandana Saini

First published on: Oct 29, 2023 08:37 AM
संबंधित खबरें