मशहूर डायरेक्टर और प्रोड्यूसर राजन शाही ने कई एक्टर्स की किस्मत बदली है। उनके शो से कई न्यू कमर्स बड़े स्टार बने हैं। ये बात अलग है कि कई बार वो अपने शो के सटर्स की पोल भी खोल देते हैं। कुछ एक्टर्स के साथ राजन शाही की कंट्रोवर्सी चल रही है। इस लिस्ट में हिना खान और शहजादा धामी समेत हर्षद चोपड़ा तक का नाम शामिल है। हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में अब राजन शाही ने हर्षद चोपड़ा को लेकर विवादित बयान दिया है।
राजन शाही ने हर्षद चोपड़ा को बताया ओवर पैशनेट
इस दौरान उन्होंने कई टीवी स्टार्स को लेकर काफी कुछ कहा। राजन शाही ने हर्षद चोपड़ा को लेकर ये तक कह दिया कि वो अपने काम को लेकर ओवर पैशनेट हैं। अब राजन शाही के इस कमेंट टीवी की एक पॉपुलर एक्ट्रेस ने नाराजगी जताई है और खुलकर हर्षद चोपड़ा का सपोर्ट किया है। ये एक्ट्रेस कोई और नहीं बल्कि हर्षद चोपड़ा की को-स्टार रह चुकीं सुप्रिया शुक्ला हैं। सुप्रिया और हर्षद पॉपुलर शो ‘तेरे लिए’ में साथ काम कर चुके हैं।
हर्षद चोपड़ा को डिफेंड करती दिखीं सुप्रिया शुक्ला
अब हर्षद चोपड़ा को सपोर्ट करते हुए सुप्रिया शुक्ला ने कहा है कि हर्षद चोपड़ा को जाने बिना, उनके बार में कुछ भी नहीं कहना चाहिए। सुप्रिया शुक्ला ने हर्षद चोपड़ा को डिफेंड करते हुए कहा है कि वो अपने शो के लिए काफी तैयारी करते हैं। अक्सर टीवी पर देखकर यही लगता है कि यहां काम आसान होगा, लेकिन ऐसा होता नहीं है। कैरेक्टर में आने के लिए तैयारी करनी पड़ती है और हर्षद को ये बात अच्छे से समझ आती है।
यह भी पढ़ें: चलते-चलते लड़खड़ाईं नुसरत भरुचा, ड्रेस ऐसी कि उर्फी जावेद को भी करना पड़ा मुश्किल का सामना
राजन शाही को दिया जवाब
एक्ट्रेस ने हर्षद को लेकर कहा है कि वो पहले पूरी स्क्रिप्ट पढ़ते हैं। फिर उसे अपने तरीके से लिखकर प्रैक्टिस करते हैं। उन्हें काम की कदर है और ये सबसे अच्छी बात है। सुप्रिया ने कहा कि हर्षद की म्हणत को कोई गलत कैसे कह सकता है? आपको बता दें, सुप्रिया ने ये भी रिवील किया है कि हर्षद से दोस्ती काफी अच्छी है। जब एक्टर की मां का निधन हुआ था तो उन्होंने खुद सुप्रिया को फोन किया था। इसके बाद सुप्रिया अपना शूट कैंसिल कर एक्टर के पास पहुंच गई थीं।