---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Lahore 1947 की रिलीज हो सकती है पोस्टपोन, Sunny Deol की फिल्म में देरी की क्या वजह?

ऑपरेशन सिंदूर के बाद से ही प्रीति जिंटा और सनी देओल की फिल्म 'लाहौर 1947' की शूटिंग को रोक दिया गया था। वहीं, अब कहा जा रहा है कि फिल्म में कुछ बदलाव किए जा सकते हैं।

Author Edited By : Nancy Tomar Updated: May 18, 2025 18:21
Lahore 1947
'लाहौर 1947' की रिलीज में हो सकती है देरी।

बॉलीवुड एक्टर सनी देओल की फिल्म ‘जाट’ कुछ ही दिनों पहले रिलीज हुई थी। इस फिल्म ने खूब वाहवाही बटोरी और ये लोगों को खूब पसंद आई। हालांकि, इसके बाद भी सनी देओल सुर्खियों में बने हुए हैं। जी हां, सनी अपनी फिल्म ‘बॉर्डर 2’ की शूटिंग कर रहे हैं और देहरादून से कई पोस्ट भी शेयर कर चुके हैं। इसके अलावा सनी अपनी फिल्म ‘लाहौर 1947’ की वजह से भी लाइमलाइट में हैं, लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि सनी की इस फिल्म की रिलीज में देरी हो सकती है। इतना ही नहीं बल्कि इसकी वजह भी सामने आई है। आइए जानते हैं कि क्या है पूरा मामला…

‘लाहौर 1947’ की रिलीज में देरी क्यों?

प्रीति जिंटा और सनी देओल की फिल्म ‘लाहौर 1947’ की रिलीज में देरी की बात करें तो मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि भारत-पाक तनाव के बीच फिल्म के मेकर्स ने इसकी स्क्रिप्ट में बदलाव का फैसला किया है। जी हां, सुनने में आया है कि फिल्म के कुछ सीन्स को फिर से शूट किया जाएगा।

---विज्ञापन---

फिल्म की स्क्रिप्ट पर फिर से होगा काम

फिल्म के मेकर्स नहीं चाहते हैं कि इस फिल्म से किसी भी तरह का गलत मैसेज या फिर कोई ऐसा सीन या डायलॉग ऐसा हो, जिससे लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचे। इसलिए फिल्म की स्क्रिप्ट पर फिर से काम किया जाएगा। अब जाहिर है कि अगर फिल्म की स्क्रिप्ट पर फिर से काम किया जाएगा और इसके सीन फिर से शूट होंगे, तो इसकी रिलीज में भी देरी होगी।

---विज्ञापन---

पोस्टपोन हो सकती है रिलीज

जानकारी है कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद से ही फिल्म की शूटिंग को रोक दिया गया था। हालांकि, ये फिल्म ज्यादातर शूट हो चुकी है और इसकी शूटिंग में सिर्फ 10 दिन और बचे थे, लेकिन अब इसमें हुए बदलावों की वजह से इसमें और भी वक्त लग सकता है। अब देखने वाली बात ये होगी कि ये फिल्म अपने समय पर रिलीज होगी या फिर इसे पोस्टपोन किया जाएगा।

यह भी पढ़ें- Hrithik Roshan या Jr NTR किसको मिली मोटी फीस? WAR 2 के लिए मेकर्स ने पानी की तरह बहाया पैसा

First published on: May 18, 2025 06:21 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें