Border 2 Teaser Release Date-Time: बॉलीवुड एक्टर सनी देओल इन दिनों अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘बॉर्डर 2’ को लेकर सुर्खियों में हैं. सोशल मीडिया से लेकर खबरों के बाजार तक फिल्म को लेकर खूब शोर है. इस बीच अब फिल्म के टीजर पर लेटेस्ट अपडेट आया है. आइए जानते हैं कि इस फिल्म का टीजर कब और कितने बजे रिलीज होगा?
फिल्म ‘बॉर्डर 2’ का टीजर
दरअसल, सनी देओल की अपकमिंग फिल्म ‘बॉर्डर 2’ को लेकर टी-सीरीज ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर एक वीडियो शेयर किया है. इस पोस्ट में फिल्म के टीजर पर अपडेट दिया गया है. पोस्ट के अनुसार, फिल्म ‘बॉर्डर 2’ का टीजर कल यानी 16 दिसंबर को दोपहर 1:30 बजे रिलीज किया जाएगा.
कब आएगा टीजर?
इस पोस्ट को शेयर करते हुए इसके कैप्शन में लिखा गया है कि एक ऐसा पल, जिसने राष्ट्र का इतिहास रच दिया, अब नई पीढ़ी को प्रेरित करेगा. कल दोपहर 1:30 बजे भारतीय समयानुसार, साल के सबसे अवेटेड टीजर के साथ इंतजार खत्म होगा. #Border2 सिनेमाघरों में 23 जनवरी, 2026 को.
कब रिलीज होगी फिल्म?
फिल्म के टीजर पर ये अपडेट आने के बाद हर कोई बेहद एक्साइटेड हो गया है. साथ ही यूजर्स ने कमेंट्स में अपना-अपना रिएक्शन भी दिया है. फिल्म की रिलीज की बात करें तो अभी इसके लिए इंतजार करना होगा. जी हां, ये फिल्म अगले साल यानी 23 जनवरी, 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी. हर किसी को फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतजार है और फैंस इसके रिलीज होने का वेट कर रहे हैं.
29 साल पहले आया था पहला पार्ट
गौरतलब है कि इस फिल्म का पहला पार्ट 29 साल पहले आया था. अब 29 साल के बाद इस फिल्म का दूसरा पार्ट सिनेमाघरों में रिलीज किया जा रहा है. ये फिल्म हिंदी सिनेमा की ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर फिल्म में से एक है. इस फिल्म में सनी देओल के अलावा कई स्टार्स थे, जिन्होंने बेहद कमाल का काम किया था.
फिल्म की कास्ट
वहीं, अगर ‘बॉर्डर 2’ की कास्ट की बात करें तो इस फिल्म में भी सनी देओल के अलावा कई सेलेब्स हैं, जिसमें वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी जैसे कलाकार नजर आने वाले हैं.
यह भी पढ़ें- एक साथ दिखीं धर्मेंद्र की दोनों वाइफ, हीमैन का परिवार के साथ था खास बॉन्ड, देखें वीडियो










