बॉलीवुड के दमदार एक्टर सनी देओल और साउथ के सुपरस्टार अजीत कुमार की फिल्में एक ही दिन रिलीज हुईं, लेकिन पहले दिन की कमाई में दोनों फिल्मों के बीच जबरदस्त फर्क देखने को मिला। जहां एक तरफ सनी देओल की ‘जाट’ से फैंस को बड़ी उम्मीदें थीं, वहीं अजीत कुमार की ‘गुड बैड अग्ली’ ने रिलीज के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया। चलिए आपको बताते हैं इन दोनों फिल्मों के क्लैश पर ट्रेड एक्सपर्ट का क्या कहना है।
सनी देओल की फिल्म जाट हुई रिलीज
10 अप्रैल को रिलीज हुई इन दोनों फिल्मों को लेकर पहले से ही काफी बज बना हुआ था। सनी देओल की ये फिल्म दो साल बाद उनकी वापसी के तौर पर देखी जा रही थी। ‘गदर 2’ के बाद उनके फैंस को उम्मीद थी कि ‘जाट’ भी बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाएगी। लेकिन आंकड़े कुछ और ही कहानी बयान कर रहे हैं।
‘गुड बैड अग्ली’ ने सभी को चौंकाया
पहले दिन की कमाई के मामले में अजीत कुमार की फिल्म ने सनी देओल की फिल्म को काफी पीछे छोड़ दिया है। ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला ने न्यूज 24 से बात करते हुए इस पर अपनी राय रखी। दोनों फिल्मों की टक्कर पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि अजीत कुमार की लोकप्रियता खासकर साउथ में बहुत ज्यादा है और यही उनकी फिल्म की ओपनिंग में झलकता है। ‘गुड बैड अग्ली’ ने पहले ही दिन 28.5 करोड़ रुपये का बिजनेस कर सबको चौंका दिया।
वहीं, सनी देओल की ‘जाट’ पहले दिन महज 9.5 करोड़ रुपये ही कमा पाई। फिल्म में रणदीप हुड्डा और विनीत कुमार सिंह जैसे दमदार कलाकार भी नजर आए और निर्देशन की बागडोर संभाली थी गोपीचंद मलिनेनी ने, जिनका अनुभव साउथ फिल्मों में रहा है। बावजूद इसके, ‘जाट’ ने दर्शकों को पहले दिन अपनी ओर ज्यादा खींच नहीं पाया।
अजीत कुमार ने जीता दिल
एक दिलचस्प बात ये भी है कि दोनों फिल्में एक ही प्रोडक्शन हाउस, मैथ्री मूवी मेकर्स के बैनर तले बनी हैं। यानी मुकाबला एक ही घर के दो सितारों के बीच था और इसमें बाजी मारी अजीत कुमार ने।
अजीत कुमार का डी-एज लुक, जबरदस्त एक्शन और मजबूत स्क्रिप्ट ने दर्शकों का दिल जीत लिया। सिनेमाघरों में दर्शक फिल्म के कुछ सीन्स पर सीटियां और तालियां बजाते नजर आए। फिल्म को खासतौर पर आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु में जबरदस्त ओपनिंग मिली है।
जाट को लेकर एक्साइटमेंट हुई कम
इसके मुकाबले ‘जाट’ को लेकर दर्शकों में उत्साह कुछ कम नजर आया। ‘गदर’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म के बाद लोगों की उम्मीदें बहुत ऊंची थीं, लेकिन ‘जाट’ की कहानी और ट्रीटमेंट उन उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाया।
रमेश बाला के मुताबिक फिल्म के प्रमोशन और मार्केटिंग में थोड़ी कमी रह गई, जिस कारण दर्शकों को वो जुड़ाव महसूस नहीं हुआ जो ‘गदर’ जैसी फिल्मों के साथ होता है। हालांकि फिल्म को लेकर अभी उम्मीदें खत्म नहीं हुई हैं। वीकेंड पर इसका प्रदर्शन थोड़ा बेहतर हो सकता है।
कुल मिलाकर पहले दिन की लड़ाई में ‘गुड बैड अग्ली’ ने ‘जाट’ को साफ मात दे दी है। अब देखना होगा कि आने वाले दिनों में कौन सी फिल्म दर्शकों के दिलों में टिक पाती है और बॉक्स ऑफिस पर लंबी रेस तय करती है।
यह भी पढ़ें: Jaat BO Prediction: पहले दिन कितना कमाएगी फिल्म, Akaal से होगा नुकसान? ट्रेड एक्सपर्ट ने बताया