बॉक्स ऑफिस पर इस वक्त सनी देओल की फिल्म ‘जाट’ और सलमान खान की फिल्म ‘सिकंदर’ आमने-सामने है। ‘जाट’ को टिकट खिड़की पर आए अभी दो ही दिन हुए हैं और ‘सिकंदर’ को रिलीज हुए 13 दिन हो गए हैं। इस बीच अब अगर इन दोनों फिल्मों के दूसरे दिन के कलेक्शन की बात करें तो ‘जाट’ का कलेक्शन ‘सिकंदर’ से बेहद कम है। आइए जानते हैं कि इन दोनों फिल्मों ने दूसरे दिन कितनी कमाई की है?
‘जाट’ की दूसरे दिन की कमाई
सबसे पहले बात सनी देओल की फिल्म ‘जाट’ की करें तो सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, इस फिल्म ने अपनी रिलीज के दूसरे दिन सिर्फ 7 करोड़ का कलेक्शन किया है, जो पहले दिन की कमाई से बेहद कम है। हालांकि, अभी ये आंकड़े शुरुआती और अनुमानित है और इनमें फेरबदल संभव है। इसी के साथ फिल्म की टोटल कमाई 16.50 करोड़ रुपये हो गई है।
‘सिकंदर’ का दूसरे दिन का कलेक्शन
वहीं, अगर सलमान खान की फिल्म ‘सिकंदर’ की दूसरे दिन की कमाई की बात करें तो इस फिल्म ने अपनी रिलीज के दूसरे दिन 29 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। वहीं, अगर फिल्म की टोटल कमाई की बात करें तो ये फिल्म अब तक 108.14 करोड़ रुपये कमा चुकी है। ‘सिकंदर’ ने तो बेहद आसानी से 100 करोड़ रुपये के आंकड़े को पार कर लिया, लेकिन ‘जाट’ के लिए ये बेहद मुश्किल लग रहा है।
100 करोड़ कमाने में कितना टाइम?
देखने वाली बात होगी कि सनी देओल की फिल्म ‘जाट’ 100 करोड़ के आंकड़े को पार करने में कितना टाइम लेती है। गौरतलब है कि सलमान खान और सनी देओल की फिल्म रिलीज होने में 10 दिन का अंतर है, लेकिन फिर भी बॉक्स ऑफिस पर ‘सिकंदर’ की पकड़ मजबूत है जबिक माना जा रहा था कि ‘जाट’ रिलीज होते ही ‘सिकंदर’ के लिए मुश्किल खड़ी कर सकती है, लेकिन अब तो इसका उल्टा ही देखने को मिल रहा है।
यह भी पढ़ें- ‘मैं नहीं जीता, लेकिन…,’ Celebrity MasterChef के फिनाले के बाद Rajiv Adatia का पोस्ट